Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरलेन की तैयारी : बीसलपुर रोड नहीं यह अब है एनएच 730 Bareilly News

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 09:27 PM (IST)

    बीसलपुर चौराहे से पीलीभीत जिले की सीमा तक का मार्ग करीब 26 किलोमीटर लंबा है। बड़ा बाईपास बनने के बाद से उससे अंदर का करीब पांच किलोमीटर का हिस्सा शहरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    फोरलेन की तैयारी : बीसलपुर रोड नहीं यह अब है एनएच 730 Bareilly News

    बरेली, जेएनएन : पीलीभीत के बीसलपुर जाना वाला मार्ग अब राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बन गया है। इसके साथ ही इसे फोरलेन करने की तैयारी शुरू कर दी है। बीसलपुर तक करीब 32 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन करने का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। सड़क फोरलेन होने पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में बीसलपुर चौराहे से पीलीभीत जिले की सीमा तक का मार्ग करीब 26 किलोमीटर लंबा है। बड़ा बाईपास बनने के बाद से उससे अंदर का करीब पांच किलोमीटर का हिस्सा शहरी भाग में आ गया है। बड़ा बाईपास के आगे बीसलपुर मार्ग अब राष्ट्रीय राजमार्ग को हस्तांतरित हो गया है। यह एनएच 730 (बी) में शामिल हुआ है। यह सड़क अब तक सात मीटर चौड़ी थी, जिसे फोरलेन किए जाने की तैयारी है। 

    यह भी पढ़ें : बीसलपुर से बाईपास तक फोर लेन होगी सड़कwww.jagran.com/uttar-pradesh/bareilly-city-the-road-to-four-lane-from-bisalpur-to-bypass-bareilly-news-19439965.html

    करीब 32 किलोमीटर मार्ग होगा फोरलेन 

    शहर में बड़ा बाईपास के आगे से भुता, चुर्रा होते हुए बीसलपुर में भंडरिया मोड तक करीब 32 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन करने की तैयारी विभाग कर रहा है। इस मार्ग में भुता व चुर्रा के आसपास बाईपास भी बनाया जाएगा। 

    करीब नौ सौ करोड़ का बनेगा एस्टीमेट 

    करीब 32 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन करने के साथ ही वहां भुता, चुर्रा समेत कुछ अन्य गांवों में भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता भी होगी। इस हिसाब से करीब नौ सौ करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनने की उम्मीद जताई जा रही है। फोरलेन बनने पर सड़क किनारे कई पेड़ों को भी काटना पड़ेगा। 

    बीसलपुर रोड एनएच खंड के पास आ गया है। इस मार्ग को बीसलपुर तक फोरलेन करने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। शासन को डीपीआर भेजी जाएगी। मंजूरी के बाद ही निर्माण शुरू हो पाएगा। - गगन सिंह, एक्सईएन, एनएच 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप