भर सकेंगे फर्राटा : बीसलपुर से बाईपास तक फोरलेन होगी सड़क Bareilly News
बीसलपुर चौराहे से बड़ा बाईपास तक करीब पांच किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। शासन से मंजूरी के बाद सड़क चौड़ी होगी। ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन : शहर से बीसलपुर जाने वाले मार्ग पर भी वाहन जल्द फोरलेन पर फर्राटा भर सकेंगे। लोक निर्माण विभाग इस मार्ग को फोरलेन करने की तैयारी में है। बीसलपुर चौराहे से बड़ा बाईपास तक करीब पांच किलोमीटर मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। शासन से मंजूरी के बाद सड़क चौड़ी होगी।
बीते दिनों वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक ली थी। उन्होंने बीसलपुर रोड को फोरलेन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इसके बाद विभाग ने सड़क का सर्वे कराया। बीसलपुर चौराहे से बड़ा बाईपास तक की दूरी करीब पांच किलोमीटर है। इसी हिस्से को फोरलेन करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।
अभी है सात मीटर चौड़ी सड़क
वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई करीब सात मीटर है। इसे बढ़ाकर दस मीटर किया जाना है। शहरी भाग में आने वाले इस मार्ग के किनारों को फोरलेन के साथ एक ही तल पर लाकर सड़क बनाई जाएगी। सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर का हिस्सा चौड़ा किया जाएगा। पूरे कार्य की लागत 15 से 20 करोड़ रुपये आने की संभावना है।
- 05 किमी प्रस्तावित मार्ग की लंबाई
- 07 मीटर वर्तमान में चौड़ाई
- 10 मीटर फोरलेन में चौड़ाई
- 15-20 करोड़ संभावित लागत
बीसलपुर चौराहे से बड़ा बाईपास तक सड़क को फोरलेन करने के लिए एस्टीमेट बनाया जा रहा है। एस्टीमेट शासन को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति के बाद कार्य शुरू होगा। -बीएम शर्मा, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।