प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन ट्रिप और बढ़े
जागरण संवाददाता, बरेली: एनईआर ने लखनऊ-काठगोदाम प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन ट्रिप और बढ़ा दिए हैं, जिसके चलते ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन 13 जुलाई तक पुराने निर्धारित समय पर चलेगी, जबकि पहले छह जुलाई तक चलाने का एलान अफसरों ने किया था।
उत्तराखंड के काठगोदाम से लखनऊ के बीच चलने वाली 05037/05038 प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस पर एनईआर (पूर्वोत्तर रेलवे) ने ट्रेन के तीन ट्रिप बढ़ाए हैं। प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दस, बारह और तेरह जुलाई को भी चलाई जाएगी। इसमें 05037 प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से चलकर बरेली जंक्शन पर सुबह 08.58 बजे पहुंचेगी, जबकि काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली 05038 प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 05.42 बजे जंक्शन आएगी। एनईआर ने पहले प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 जून तक चलाने की घोषणा की थी। लेकिन, यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते 29 जून, फिर छह जुलाई और अब 13 जुलाई तक संचालन बढ़ाया है। इसके अलावा एनईआर की गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली 02527 प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो और सात जुलाई तथा आनंद विहार से गोरखपुर जाने वाली 02528 प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन और आठ जुलाई को चलेगी। इसमें 02527 जंक्शन पर सुबह 05.45 और 02528 रात को 08.40 बजे आएगी। इसी तरह गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली 02529 प्रीमियम सुपरफास्ट चार और ग्यारह तथा जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली 02530 प्रीमियम सुपरफास्ट छह और तेरह जुलाई को चलेंगी। इस ट्रेन का ठहराव भी पूर्व निर्धारित समय पर बरेली समेत सभी स्टेशनों पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।