चीनी मिल के सेंटर इंचार्ज के घर पकड़ा सट्टा, बेटे सहित 11 को किया गिरफ्तार Shahjahanpur News
चीनी मिल के सेंटर इंचार्ज के घर में सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर उनके बेटे समेत 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
शाहजहांपुर, जेएनएन। चीनी मिल के सेंटर इंचार्ज के घर में सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर उनके बेटे समेत 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 13 हजार रुपये व 17 मोबाइल भी बरामद किए है। नगर के मुहल्ला बहादुरगंज में काफी समय से सट्टा कारोबार चल रहा था। जिसमे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही थी।
सीओ परमानंद पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चीनी मिल के सेंटर इंचार्ज के घर में छापेमारी कराई तो उनका बेटा ही सट्टा खिलाता मिला। मौके पर मुहल्लानई बस्ती, उम्मरपुर, पचासा मुहल्ले के दो आरोपितों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सट्टा की पर्ची, पेन, डायरी, 17 मोबाइल, 13090 रुपये भी बरामद किए।
शहर में भी जोरों से चल रहा सट्टासट्टा व जुआ कारोबार शहर में भी जोरों से चल रहा है। जिनके खिलाफ सदर व चौक कोतवाली पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के थानों में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
सट्टा व जुआ खिलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा। सभी थानाध्यक्षों को इसके लिए निर्देश भी दिए गए है। यदि किसी थानाध्यक्ष ने इसमे लापरवाही बरती तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एस आनंद, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।