Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘परवाह’ ने रचा कीर्तमान... एक करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचा डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान, बरेली जोन की बड़ी कामयाबी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 01:32 PM (IST)

    बरेली जोन में एडीजी रमित शर्मा के नेतृत्व में परवाह अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अभियान ने एक करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचकर डिजिटल माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। रामपुर को प्रथम और बरेली पुलिस को दूसरा स्थान मिला और एआइ पीआरओ जारविस का विशेष योगदान रहा।

    Hero Image
    इंटरनेट मीडिया टीम, बरेली की तस्वीर। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। शासन की मंशा के अनुरूप चलाया गया ‘परवाह’ अभियान देश भर के सौ लाख से अधिक लोगों तक पहुंच गया है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों के जुड़ने से यह अभियान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के निर्देश पर जोन में 19 अप्रैल से 19 मई 2025 तक चलाए गए डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान ‘परवाह’ ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। बरेली जोन की 11 इंटरनेट मीडिया टीमों की सहभागिता से चलाए गए एक महीने के इस अभियान ने डिजिटल माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में नई लहर पैदा की। बरेली जोन की पुलिस ने अभियान को डिजिटल रूप से काफी सशक्त बनाया। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया।

    इस अभियान में बरेली जोन के सभी नौ जिले बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर के साथ दो ट्रैफिक पुलिस टीमें (बरेली व मुरादाबाद) भी शामिल रहीं।

    इंटरनेट मीडिया पर इस तरह छा गया ‘परवाह’

    • 1,00,50,530 डिजिटल व्यूज
    • 10.4 लाख से अधिक इंटरनेट मीडिया इंटरेक्शन (लाइक, शेयर, रिप्लाई)
    • 5785 इंटरनेट मीडिया पोस्ट
    • 1828 फोटो, 2618 टेम्पलेट, 210 पेपर कटिंग एवं 1144 वीडियो का प्रयोग किया गया
    • 1,90,778 बार एक्स पर रीपोस्ट
    • 38,559 बार फेसबुक पर शेयर किया

    डीआइजी, एसपी और एसपी साउथ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने लिया निर्णय

    अभियान को प्रभावी बनाने और इंटरनेट मीडिया टीमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार घोषित किए गए। अभियान के निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज ने की। समिति में एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र और एएसपी दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा शामिल थीं।

    जोन में रामपुर प्रथम, बरेली पुलिस को मिला दूसरा स्थान

    अभियान में प्रथम स्थान पर जिला रामपुर, दूसरे स्थान पर बरेली और तीसरे स्थान पर बरेली ट्रैफिक पुलिस रही। प्रोत्साहन पुरस्कार सामूहिक रूप से मुरादाबाद, मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस और बदायूं को देने की घोषणा की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन ने दोनों परिक्षेत्र की इंटरनेट मीडिया टीम को भी अपने-अपने परिक्षेत्र में सभी टीमों को प्रोत्साहित, सहयोग कर विशेष योगदान देने के लिए प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा। विजेता टीमों को शीघ्र ही जोन कार्यालय में सम्मानित किया जाएगा।

    एआइ पीआरओ जारविस और बरेली जोन के इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका अहम

    अभियान की डिजिटल सफलता में एआइ पीआरओ जारविस और जोन के इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसरों का विशेष सहयोग रहा। इन तकनीकी सहयोगियों की मदद से ‘परवाह’ इंटरनेट मीडिया पर अत्यधिक चर्चित और लोकप्रिय रहा।

    यह पहल इस बात का उदाहरण बन गई है कि कैसे डिजिटल माध्यमों के सही इस्तेमाल से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। भविष्य में भी बरेली जोन पुलिस इसी तरह के अन्य विषयों पर भी डिजिटल अभियानों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के लिए तत्पर रहेगी। एडीजी जोन रमित शर्मा