Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकल प्लीज बचा लो ना... बंधक बनाकर मासूम को पीट रहा था शख्स; लोगों ने बनाया VIDEO तो बोला- इसका कत्ल कर दूंगा

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 11:13 PM (IST)

    बरेली में एक नर्सरी संचालक ने 8 साल के मासूम को बंधक बनाकर पीटा। बच्चे को बचाने के लिए आस-पास के लोग भी आगे आए लेकिन आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंधक बनाकर मासूम को पीटता हुआ नर्सरी मालिक। स्क्रीन ग्रैब

    जागरण संवाददाता, बरेली। आठ साल का मासूम जिसे प्रेम और नफरत का सही से ज्ञान भी नहीं, उसे नर्सरी संचालक ने बंधक बनाकर पीटा...। वह रोता बिलखता रहा आस-पास से गुजरने वाले लोगों से खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था। बोल रहा था अंकल प्लीज बचा लो...। मगर बेरहम नर्सरी संचालक उसे पीटता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोगों ने वीडियो बनाते हुए पूछा कि वह क्याें मार रहे हैं तो आरोपित ने कहा कि उसे जान से मार देगा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो डायल पीआरवी बच्चे को वहां से छुड़ाकर लाई। कैंट थाने में आरोपित और उसके बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

    कांधरपुर निवासी पिंटू ने पुलिस को बताया कि, सुबह करीब 11 बजे उनका आठ वर्ष का बेटा आदर्श शर्मा अचानक घर से गायब हो गया। काफी देर तक उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों ने बताया कि, उमरसिया गांव स्थित पुष्पांजलि रोज नर्सरी मालिक रोहित टंडन और उनका बेटे ने आदर्श को रस्सी से बांधकर खड़ा कर दिया है।

    इतना सुनते ही पिंटू नर्सरी की ओर दौड़े वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनके बेटे को रोहित टंडन रस्सी से बांधकर चप्पलों से पीट रहा था। वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस आदर्श को वहां से छुड़ाकर लाई।

    साथ में आरोपित को भी थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने प्राथमिकी लिखने के बाद आरोपित का चालान कर छोड़ दिया। बच्चे को पीटने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    वीडियो में सुनाई दे रहा इसका कत्ल कर दूंगा

    इंटरनेट मीडियो पर प्रसारित वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग आरोपित से कह रहे हैं कि भाई सहाब क्या हो रहा है? उसे क्यों पीट रहे और पीटो...। तो आरोपित जबाव दे रहा है इसका तो कत्ल कर देंगे। फिर सामने से किसी ने कह कि बच्चा है तो पीटने वाला बोला बच्चा है तो क्या हुआ?

    यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मामले में कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव का कहना हैं कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखने के बाद उसका चालान किया गया है।

    यह भी पढ़ें: दुल्हन के घरवालों को नहीं पसंद आई लड़केवालों की ये बात, धूमधाम से स्वागत करने के बाद बारातियों की कर दी पिटाई