दुल्हन के घरवालों को नहीं पसंद आई लड़केवालों की ये बात, धूमधाम से स्वागत करने के बाद बारातियों की कर दी पिटाई
बरेली के नवाबगंज में बरात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया। दुल्हन वालों ने शराब की बोतल तोड़कर दूल्हा पक्ष पर हमला क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नवाबगंज (बरेली)। बरात में डीजे पर डांस करने को लेकर दूल्हा और दुल्हन वाले आपस में भिड़ गए। दुल्हन वालों ने शराब की बोतल को तोड़ उससे दूल्हा वालों हमला कर दिया। जिसमें दूल्हा का तहेरा भाई और भतीजा गम्भीर रुप से घायल हो गए। उन्हे खून से लथपथ देख दूल्हा की भाभी को ह्दय घात आ गया। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर दूल्हा के भाई की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरखना हरचंपुर गांव की प्राची का विवाह जनपद पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के नाद पसियापुर गांव के अनिल उर्फ टिंकू के साथ तय हुआ था। शनिवार की रात कस्बे के खड़सारी बारात घर में विवाह कार्यक्रम था।
डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ विवाद
दूल्हा अनिल बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन वालों ने बरात का स्वागत कर बारातियों की खूब खातिरदारी की। इसी बीच दूल्हा के परिजन डीजे पर डांस करने लगे। दूल्हा के भाई धर्मपाल का आरोप है कि महिलाओं को डीजे पर डांस करता देख दुल्हन का मामा और फुफे रा भाई हुड़दंग करने लगे। जिसका उसकी पत्नी काजल ने विरोध किया तो वह उसका हाथ पकड़ कर गाली गलौज करने लगे।
चीख पुकार की आवाज सुन कर धर्मपाल वहां पहुंचा तो दुल्हन का फुफेरा भाई मांमा और मांमी उससे मारपीट करने लगे। जिसपर उसका तहेरा भाई हिमांशु और भतीजा अजय उन्हें बचाने आए तो उन तीनों ने उन पर शराब की बोतल तोड़ कर उससे हमला कर दिया। जिसमें हिमांशु और अजय गम्भीर रुप से घायल हो गए।
उनकी हालत देख काजल को ह्दय घात हो गया। आनन फानन में सभी को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। घटना की तहरीर धर्मपाल की ओर से थाना नवाबगंज में दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।