यूपी में सरकारी आवास में चोरी-छिपे हो रहा था ये काम, छापा मारा तो एकसाथ खुले 2 राज; सच्चाई जान दंग रह गए अधिकारी
बदायूं के महिला अस्पताल में बिजली चोरी का मामला सामने आया जहां संविदा कर्मचारी अवैध रूप से सरकारी आवासों में रह रहे थे। विद्युत विभाग की जांच में चार ...और पढ़ें

ये संविदा कर्मचारी काफी समय पहले से अस्पताल में रह रहे हैं। वह बिल्डिंग भी काफी पुरानी है। यह हमारे समय का मामला नहीं है। पहले जो सीएमएस रहे होंगे। उन्होंने कर्मचारियों को आवास दिए हैं। - डा. इंदुकांत वर्मा, सीएमएस जिला अस्पताल
बल्लियों पर झूल रहे बिजली के तार, प्लाटों में बह रहा पानी
वहीं, पुवायां में राजीव चौक के पास स्थित वार्ड नंबर 14 शास्त्री नगर में समस्याओं की भरमार है। रविवार को जागरण आपके द्वार अभियान के तहत जब वार्ड में पड़ताल की गई तो लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं। सत्यपाल सिंह के घर के पास चौराहे पर बिजली का खंभा न होने से जर्जर तार नीचे लटक रहे। ऐसे में घरों पर कार व ई-रिक्शा तक पहुंच पा रहे हैं।
मितान, बालकराम, शांतिदेवी, हीरालाल, जयलाल आदि के घरों को 10 वर्षों से बांस की बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति सुचारू की जा रही है। तार टूटने से तीन बेसहारा पशुओं की मृत्यु के साथ मुहल्ले की शांति देवी भी करंट लगने से झुलस चुकी है।
हालांकि मुहल्ले के लोग बिजली खंभों के लिए तहसील समाधान दिवस में 17 बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। जगह-जगह कूड़े के ढेर व खाली प्लाटों में गंदगी के बाद घास जमने से मच्छरों ने आतंक मचा रखा है।
उमेश मिश्रा के घर के सामने पड़े खाली प्लाटों में गंदगी डाली जा रही जिससे मुहल्ले के लोग दुर्गंध आने से बेहद परेशान हैं। होलिका दहन स्थल के पास गोकुल के घर के सामने सड़क पर नाली पटला उठा लेने से दिक्कत बनी हुई है। बच्चों के गिरने का डर बना रहता है। वार्ड के लगभग 145 घरों में पानी संकट बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।