बरेली में कोकाकोला कर्मचारी की माैत, रेलवे के स्लीपर प्लांट में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, फैली सनसनी
बरेली में कोकाकोला कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत हो गई।गुरुवार को सुबह उसका शव बंद पड़े रेलवे के स्लीपर प्लांट में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला।जिसके बाद मौके पर मौजूद एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

बरेली, जेएनएन। बरेली में कोकाकोला कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत हो गई।गुरुवार को सुबह उसका शव बंद पड़े रेलवे के स्लीपर प्लांट में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद मौके पर मौजूद एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कई साक्ष्यों को एकत्रित किया।
सीबीगंज की सर्वोदय नगर कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय मनीष पांडे कोको कोला कंपनी में कर्मचारी के पद पर कार्यरत था ।स्वजनों के अनुसार वह बुधवार सुबह 9:00 बजे ड्यूटी करने गया था।शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई।जिसके बाद स्वजन उसे खोजते हुए फैक्टरी पहुंचे। जहां जानकारी करने पर गार्ड ने बताया कि मनीष ड्यूटी खत्म करके फैक्टरीलो से चला गया।
इसके बाद परिजनों को उसका कुछ पता नहीं लग सका।गुरुवार सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर लोग निकले तो वह दंग रह गए।उन्हें मनीष का शव बंद पड़े स्लीपर प्लांट में दिखाई दिया।जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।हालांकि मनीष की अचानक मौत होने से परिजन सकते में है। वहीं पुलिस ने कई बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।