110 हेक्टेयर भूमि पर बनेगी टाउनशिप, एमएसएमई की राह से दूर हुआ चकबंदी का रोड़ा; सीएच-23 से शुरू होगा अधिग्रहण
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने ग्रेटर बरेली और पीलीभीत रोड पर एमएसएमई टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई है। रहपुरा जागीर समेत दो गांवों में 110 हेक्टेयर भूमि पर यह टाउनशिप बनेगी। चकबंदी प्रक्रिया में सीएच-23 के तहत भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। डिमांड सर्वे में आवेदन करने वालों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी। इस योजना से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में ग्रेटर बरेली और पीलीभीत राेड पर आवासीय योजनाओं के साथ अब बीडीए ने उद्यम को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई टाउनशिप के विकास की कवायद शुरू कर दी है।
रहपुरा जागीर समेत दो गांव में प्रस्तावित एमएसएमई टाउनशिप की राह में रोड़ा बने चकबंदी प्रक्रिया के पूर्ण होने तक सीएच-23 (भूमि काे लेकर किए जाने वाले प्रविधान) के तहत भूमि अधिग्रहण की योजना बन रही है। इसके लिए नवरात्र के पहले ही कार्ययोजना को मूर्त रुप देने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
रहपुरा जागीर समेत दो गांव में 110 हेक्टेयर में विकसित होनी है योजना
शासन ने सभी जिलों में लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विकास प्राधिकरणों को एमएसएमई टाउनशिप के विकास की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। इस पर बीडीए ने रहपुरा जागीर समेत दो गांवों में एमएसएमई टाउनशिप को धरातल पर उतारने का पूरा खाका तैयार किया है।
इसके लिए बीते वर्ष निकाले गए डिमांड सर्वे को आधार बनाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भूखंड के लिए आवेदन किया है। बीडीए अधिकारियों के अनुसार डिमांड सर्वे करने वाले लोगों को भूखंड उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दी जाएगी।
550 से अधिक किसानों से भूमि अधिग्रहित करेगा बीडीए, इसी माह तैयारी
बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए. के अनुसार एमएसमएई टाउनशिप के प्रस्तावित गांव में चकबंदी प्रक्रिया में है, जिसे जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है। शासन की अतिमहत्वाकांक्षी वाली परियोजना होने के चलते इसे चकबंदी में सीएच-23 के तहत भूमि का विवरण निकालते हुए प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी, जिससे की परियोजना पर असर नहीं पड़े।
दावा किया कि, दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे क्षेत्र रहपुरा जागीर में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाओं को देखते हुए टाउनशिप की योजना बनाई गई है। दोनों गांव में 550 से अधिक किसानों से भूमि खरीदी जाएगी।
लगेंगी फैक्ट्रियां, बढ़ेगा रोजगार
जिले में परसाखेड़ा, फरीदपुर, रजऊ परसपुर और आंवला क्षेत्र में छोटे-छोटे कई प्रकल्प लगाए गए हैं, मगर बुनियादी सुविधाओं के नहीं होने के चलते कई बार उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वह जिला उद्योग बंधु की बैठक में आवाज भी उठाते हैं।
बीडीए अफसरों के दावे के अनुसार रहपुरा जागीर में प्रस्तावित नई टाउनशिप में कामगारों के लिए डोरमेट्री, हास्टल, पेट्रोल पंप, होटल-रेस्टोरेंट, पार्किंग, बैकयार्ड समेत कई अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप के विकास से जिले में रोजगार की भी बढ़ोतरी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।