मौलाना तौकीर रजा की बढ़ी मुश्किलें, बहनोई समेत 10 पर संपत्ति हड़पने और धमकाने का एक और केस दर्ज!
बरेली में मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके बहनोई समेत 10 लोगों पर संपत्ति हड़पने और धमकाने का एक और मामला दर्ज हुआ है। यह मामला बरेली के ...और पढ़ें

मौलाना तौकीर रजा
जागरण संवाददाता, बरेली। उपद्रव के आरोपित मौलाना तौकीर रजा सिर्फ लोगों को भड़काने में ही नहीं बल्कि, लोगों की संपत्तियां हड़पने का भी काम करता है। गुरुवार को इज्जतनगर थाने में मौलाना तौकीर, उसके बहनोई मोहसिन रजा समेत 10 लोगों के विरुद्ध जमीन हड़पने का प्रयास, धमकाने समेत तमाम गंभीर धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। बता दें कि उपद्रव के आरोप में मौलाना तौकीर अभी फतेहगढ़ जेल में बंद हैं।
इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी निवासी शाकिर बेग ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर जहर खा लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में शाकिर की बेटी लाएवा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता काफी बुजुर्ग हैं और अक्सर बीमार रहते हैं।
इन्हीं परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौलाना तौकीर रजा और उसके बहनोई मोहसिन रजा के साथ षड्यंत्र रचकर उनके चाचा शारिक बेग, तौफीक बेग, शाहिद बेग, शाकिर बेग और शादिक बेग आदि ने उनके पिता की जमीन को हड़पने की योजना बनाई। आरोप कि आरोपितों ने उन्हें डराने के लिए हथियारों से भयभीत करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि मौलाना तौकीर रजा के बहनोई मोसिन रजा खान, इकराम बेग, और विक्की ने घर में घुसकर उनकी मां को भी धमकी दी।
इसकी वजह से पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। लाएवा का आरोप है कि उनके पिता पिछले सात सालों से मौलाना तौकीर रजा, उसके बहनोई मोहसिन रजा और इकराम बेग के अत्याचारों को सहन करते हुए आ रहे हैं, लेकिन यह सभी काफी रुपये वाले लोग हैं इसलिए उनके सामने टिक नहीं पाते हैं। कभी कोशिश भी करें तो हिम्मत नहीं जुटा पाते।
इसी की वजह से गुरुवार को उनके पिता शाकिर बेग ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के सामने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समय से जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो उनकी जान बच गई, लेकिन अभी भी उनका उपचार जारी है। मामले की शिकायत मिलते ही इज्जतनगर थाने में मौलाना तौकीर रजा खां, उसके बहनोई मोहसिन रजा खां को नामजद करते हुए 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।