आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने विजय थलापति से दूरी बनाने का मुसलमानों से आग्रह किया है। उन्होंने थलापति पर मुस्लिम विरोधी होने और इफ्तार पार्टी में शराबी व असामाजिक तत्वों को बुलाने का आरोप लगाया है। मौलाना ने कहा कि थलापति मुस्लिम भावनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि उनका इतिहास मुस्लिम विरोधी रहा है।
जागरण संवाददाता, बरेली। साउथ सिनेमा के अदाकार विजय थलापति से दूरी बनाने के लिए आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से कहा है। मौलाना ने कहा कि विजय थलापति मुस्लिम व इस्लाम के विरोधी हैं और उनकी रोजा इफ्तार पार्टी में शराबी, जुआरी और असामाजिक तत्वों को बुलाना नाजायज है। मौलाना ने कहा कि ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने कार्यक्रमों में भी ना बुलाएं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने बयान मे कहा कि तमिलनाडु विजय कार्तिक (टीवीके) पार्टी के अध्यक्ष विजय थलापति फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम जमाने के लिए मुस्लिम जज्बात का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि उनका इतिहास मुस्लिम विरोधी कृत्यों से भरा पड़ा है।
राजनीति के लिए कर रहे मुस्लिम तुष्टीकरण का दिखाना: मौलाना
विजय थलापति अभिनीत फिल्म द बीस्ट में पूरे मुस्लिम समुदाय को आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा गया। इस फिल्म में थलापति ने मुस्लिमों को राक्षस और शैतान दिखाने की कोशिश की। अब राजनीति में आने के बाद वह मुस्लिम तुष्टीकरण का दिखावा कर रहे हैं।
मौलाना ने कहा कि हाल ही में आयोजित इफ्तार पार्टी में भी विजय ने इफ्तार और रमजान की पवित्रता को भी ताक पर रख दिया और ऐसे लोगों को बुलाया गया जो इस्लाम के उसूलों के विपरीत काम करते हैं।
मौलाना ने कहा कि इफ्तार में शराबी और उपद्रवी समेत ऐसे लोग शामिल थे, जो न तो रोजा रखे थे और न ही इस्लामी प्रथाओं से जुड़े थे। इसके खिलाफ तमिलनाडु में सुन्नी मुसलमानों ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।