शादीशुदा मौलान को चढ़ा इश्क का खुमार, चुपके से करने जा रहा था एक और शादी तभी आ गई पत्नी और फिर...
नवाबगंज में एक मौलाना अपनी शादीशुदा जिंदगी के बावजूद दूसरी युवती से निकाह करने पहुंचा लेकिन उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विरोध करने पर मौलाना और उसके परिवार ने पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौलाना समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

संवाद सूत्र, नवाबगंज। शादीशुदा जिंदगी में एक मौलाना का दिल दूसरी युवती पर आ गया और वह चोरी-छिपे निकाह रचाने जा पहुंचा। लेकिन किस्मत ने धोखा दे दिया-क्योंकि उसकी पत्नी अचानक वहां पहुंच गई और रंगेहाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर मौलाना ने अपने पिता और बहनोई संग मिलकर पत्नी की ही पिटाई कर दी। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौलाना समेत तीन लोगों को दबोच लिया।
शाही थाना क्षेत्र के ग्राम चकदाह भगवतीपुर निवासी मौलाना हैदर हुसैन का निकाह 2 फरवरी 2025 को नर्गिस नामक युवती से हुआ था। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद से ही मौलाना और उसके परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे।
इसी बीच मौलाना का कस्बे में रहने वाली दूसरी युवती से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। रविवार को मौलाना अपने पिता बुंदन बक्श, बहनोई रफीक अहमद और दर्जन भर रिश्तेदारों को लेकर कस्बे में निकाह करने पहुंच गया। मगर जैसे ही पत्नी नर्गिस को भनक लगी, वह भी मौके पर पहुंच गई। पत्नी को देखकर मौलाना और उसका पूरा कुनबा सकते में आ गया। जब नर्गिस ने इसका विरोध किया तो मौलाना, उसके पिता और बहनोई ने उस पर हमला बोल दिया। मारपीट से आक्रोशित नर्गिस ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौलाना हैदर हुसैन, उसके पिता और बहनोई को मौके से पकड़कर थाने ले आई। नर्गिस की तहरीर पर नवाबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।