Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा साली संग फरार, तो बदला लेने के लिए साला भी बहन को भगा ले गया! आगे जो हुआ वो चौंकाने वाला

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:34 PM (IST)

    बरेली के नवाबगंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर साली के साथ भाग गया जिसके जवाब में साला उसकी बहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को बरामद किया। बाद में दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    साली संग भागा जीजा, फिर बहन को ले गया साला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, नवाबगंज। कहावत है ''इश्क और मुसीबत कभी बता कर नहीं आते'', लेक‍िन यहां तो दोनों ही साथ-साथ आ गए। एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर साली संग भाग निकला और उसके अगले ही दिन उसका साला जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया। गांव में इस अनोखे किस्से की खूब चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरानिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव के युवक की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की युवती से हुई थी। दो बच्चे भी हैं। मगर, शादीशुदा जिंदगी के बीच युवक का दिल अपनी साली पर आ गया। उधर, युवक की बहन और उसके साले के बीच भी दिल का रिश्ता पनपने लगा। 23 अगस्त को युवक अपनी साली को भगा ले गया।

    घर वाले सकते में ही थे कि अगले ही दिन युवक का साला भी जीजा की बहन को लेकर चुपचाप भाग गया। इससे पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने पहले घरवालों को सुनाया, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो थाने का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवक और उसके साले को पकड़ लिया और दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया, लेकिन थाने में पहुंचते ही मामला पलट गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौते की टेबल पर बैठ गए।

    कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।

    यह भी पढ़ें- घर पर फायर‍िंग के बाद मुंबई लौटी दिशा पाटनी की बढ़ाई गई सुरक्षा, राजस्थान के नंबर से आया था पार्सल का फोन