Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Marriage Dates In 2025: आज से खत्म होगा खरमास, इस साल कब-किस तिथि में बजेंगी शहनाइयां?

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 03:42 PM (IST)

    विवाह के बंधन में बंधने वाले जातकों का इंतजार खत्म हो रहा है। 13 अप्रैल की रात्रि में सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे जिससे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 14 अप्रैल से 9 जून तक विवाह के लगभग 30 शुभ मुहूर्त हैं। गुरु अस्त होने के कारण कुछ समय के लिए मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी फिर नवंबर में विवाह मुहूर्त शुरू होंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। विवाह के बंधन में बंधने वाले जातकों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि 13 अप्रैल की रात्रि में भुवन भास्कर सूर्य देव बृहस्पति की मीन राशि से निकलकर मंगल ग्रह की मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल ग्रह की राशि मेष में प्रवेश करते ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा के अनुसार सात मार्च को होलाष्टक लगे थे और 14 मार्च को सूर्य देव ने मीन राशि में प्रवेश किया था जिससे खरमास शुरू हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होलाष्टक और खरमास के चलते मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया था लेकिन अब 14 अप्रैल से नौ जून तक लगभग 30 विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे। यानी इन तीस दिनों तक विवाह महोत्सव की खूब धूम रहेगी। इस अवधि के दौरान रुके हुए मांगलिक कार्य गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत संस्कार, भूमि-भवन, वाहन मूर्ति प्रतिष्ठा नवीन कार्य आदि के अनेक शुभ मुहूर्त रहेंगे।

    वैसे तो, देवशयनी एकादशी तक विवाह और मांगलिक कार्यों के मुहूर्त रहते हैं लेकिन इस बार बृहस्पति ग्रह 12 जून गुरुवार को पश्चिम दिशा में अस्त होंगे और हरिशयनी एकादशी पर उदय होंगे। ऐसे में गुरु अस्त की इस अवधि में भी मांगलिक कार्य पर रोक रहेगी क्योंकि धर्म शास्त्रों में गुरु अस्त में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। आगे छह जुलाई को हरिशयनी एकादशी से देवता चातुर्मास विश्राम करेंगे।

    धर्म ग्रंथों के अनुसार इस चातुर्मास की अवधि में विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। आगे देव उठानी एकादशी दो नवंबर को है। यहीं से आगे विवाह मुहूर्त का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। फिर नवंबर और दिसंबर में विवाह महोत्सव की गूंज सुनाई देगी। इस अवधि में विवाह के 18 मुहूर्त रहेंगे।

    इन तिथियां होगी शादियां

    अप्रैल : 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30

    मई : 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28

    जून : 2, 4, 5, 7, 8,9

    नवंबर : 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30

    दिसंबर : 4, 5, 6

    इसे भी पढ़ें: यूपी-दिल्ली समेत 9 राज्यों में मंडराया बिजली संकट, भीषण गर्मी के बीच NTPC की तीन यूनिट बंद