Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Love: एकतरफा मोहब्बत में हैवान बना प्रेमी, फायर स्प्रे से जलाया छात्रा का चेहरा, बचाने में भाई भी झुलसा

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 07:36 AM (IST)

    Bareilly News बरेली में एकतरफा मोहब्बत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एकतरफा मोहब्बत में क‍िशोर ने छात्रा का चेहरा जला द‍िया। तेजाब का हमला जानकर आननफानन पुल‍िस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने छात्रा को असपातल में भर्ती कराया। छात्रा के काल ड‍िटेल पुल‍िस ने खंगाले तो सच का खुलासा हुआ।

    Hero Image
    Bareilly News: बरेली में छात्रा का चेहरा जलाया

    बरेली, जागरण संवाददाता। एकतरफा प्रेम में 12वीं का छात्र भवायह घटना कर बैठा। मंगलवार तड़के उसने छात्रा का चेहरा फायर स्प्रे से जला दिया। दुस्साहसिक घटना में छात्रा के पास लेटा भाई भी गंभीर रूप से झुलस गया। देर रात पुलिस ने आरोपित किशोर को पकड़ लिया। उसने स्वीकारा कि छात्रा दूसरे युवक से बात करती थी इसलिए ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित भी छात्रा की गली में ही रहता है। एक गांव में रहने वाली युवती नीट की तैयारी कर रही है जबकि उसका भाई 11वीं कक्षा का छात्र है। वे दोनों शहर की एक कालोनी में किराये पर रहने लगे, उसी के एक हिस्से में बीएमएस कर रहे चाचा भी रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात दो बजे तक सभी पढ़ते रहे।

    इसके बाद भतीजा व भतीजी कमरे में, जबकि वह बरामदे में सो गए। मंगलवार तड़के चार बजे भतीजे व भतीजी के चीखने की आवाज पर आंख खुली। दोनों को चेहरा, गला जला हुआ था। तेजाब का हमला मानकर तुरंत पुलिस बुलाई। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    काल डिटेल ने खोला राज

    इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा के स्वजन घटना के पीछे रंजिश से इन्कार कर रहे थे। उन्होंने छात्रा के हवाले से बताया कि वह सिर्फ एक हमलावर को भागते हुए देख सकी। उसके चेहरे के बजाय पीठ दिखी, इसलिए पहचान नहीं सकी। घटना की तह तक जाने के लिए छात्रा की काल डिटेल निकाली गई। उससे सुराग मिलने शुरू हुए।

    छात्रा गली के एक किशोर से सामान्य रूप से बातचीत करती थी। कुछ समय से छात्रा की मित्रता एक युवक से हुई तो किशोर को नागवार गुजरा। उसने विरोध जताया तो छात्रा ने फटकार लगा दी। पुलिस के अनुसार, एकतरफा प्रेम में किशोर बौखला गया था। उसने फायर स्प्रे खरीदा और मंगलवार तड़के छात्रा को निशाना बनाकर हमला कर दिया।

    यह भी पढ़ें: UP IAS Promotion: दुरंतो से भी तेज दौड़ी यूपी के PCS अफसरों की किस्मत, रातों रात 17 को मिला IAS में प्रमोशन

    यह भी पढ़ें: Agra News: फेसबुक आइडी हैक कर वायरल की 'गंदी तस्वीरें', पोस्ट पर लिखी आपत्तिजनक बातों से डिप्रेशन में पीड़िता