Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी बैंक में हो खाता, घर बैठे निकाल लीजिए पैसे

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 08:43 PM (IST)

    लॉक डाउन में पैसे निकालने के लिए भी लोगों को घर से जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी की है। विभाग ने जहां एक गाड़ी घरों से पैसे निकालने के लिए चलाई है।

    किसी भी बैंक में हो खाता, घर बैठे निकाल लीजिए पैसे

    बरेली, जेएनएन। कोरोना वायरस को लेकर जहां 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में पैसे निकालने के लिए भी लोगों को घर से जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए डाक विभाग ने तैयारी की है। विभाग ने जहां एक गाड़ी घरों से पैसे निकालने के लिए चलाई है। वहीं नजदीकी डाकघर में भी जाकर किसी भी बैंक का खाताधारक भुगतान ले सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट मास्टर जनरल संजय सिंह ने बताया कि जनपद के सभी डाकघर पूरी तरह कोरोना संक्रमण मुक्त हैं। संक्रमण से बचने के लिए डाकघर आने वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक डाकघर में हैंडवास व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। डाकघर प्रशासन द्वारा कर्मचारियों व ग्राहकों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए डाकघर सेवाओं को जारी रखा गया है। लॉकडाउन की अवधि में डाकघरों के माध्यम से (आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम) सेवा द्वारा उनके घर जाकर भुगतान किया जा रहा है। बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसका बचत खाता किसी भी बैंक या डाकघर में है और वह आधार से लिंक है तो खाताधारक अपने नजदीकी डाकघर में जाकर या फोन पर अपने क्षेत्र के पोस्टमैन से संपर्क करके अपने घर पर ही भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत एक खाताधारक एक बार में 10 हजार रुपये अपने खाता से निकाल सकता है।

    क्या बोले अधिकारी

    पोस्ट मास्टर जनरल, बरेली मंडल संजय सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी बैंक का खाताधारक अपने घर से संबंधित पोस्ट आफिस के पोस्टमैन से संपर्क कर लाभ उठा सकता है। उसको घर पर ही पैसे उपलब्ध करा दिए जाएंगे।