Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर अश्लील बात करने पर इंस्पेक्टर क्राइम समेत तीन निलंबित, SSP अनुराग आर्य की कार्रवाई से विभाग में खलबली

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:41 PM (IST)

    देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर क्राइम और सिपाही के बीच हुई अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की जांच सीओ बहरी को सौंपी थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश कुमार सिपाही सुरेंद्र कुमार और सिपाही अंकित को निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    Bareilly News: बरेली के एसएसपी हैं अनुराग आर्य।

    जागरण संवाददाता, बरेली। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर क्राइम व सिपाही सुरेंद्र कुमार के बीच बातचीत का ऑडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें इंस्पेक्टर क्राइम ने सिपाही से कुछ अश्लील व आपत्तिजनक बातचीत की थी।

    मामले में एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को प्रकरण की जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्राइम समेत दो सिपाहियों को निलंबित किया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई जांच भी शुरू कराई है।

    देवरनिया थाने में तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार को डेंगू हो गया था। जिसकी वजह से वह छुट्टी पर चल रहे थे। सुरेंद्र से बात कराने के लिए इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश कुमार ने थाने के सिपाही अंकित से कहा।

    अंकित ने सुरेंद्र को अपने फोन से फोन लगाकर इंस्पेक्टर क्राइम की बातचीत कराई। इसी बीच इंस्पेक्टर क्राइम ने सुरेंद्र से कुछ अश्लील और आपत्तिजनक बातचीत की। जिसकी अंकित के फोन में रिकॉर्डिंग हो गई। उसने जब रिकार्डिंग सुनी तो यह बात थाने के एक और सिपाही मयंक सिरोही को इसके बारे में बताया। दोनों ने उस आडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने सौंपी थी जांच

    मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरे प्रकरण की जांच बहेड़ी सीओ को सौंपी जिसमें उन्होंने तीनों को दोषी बताया। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कराई है।

    कोर्ट के आदेश के बाद भी भेजा

    किला थाने में तैनात दारोगा राजेंद्र सिंह को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया। राजेंद्र सिंह ने न्यायालय के आदेश के बाद भी युवक को जेल भेज दिया। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो गई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने राजेंद्र को निलंबित करने के साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठाई है।

    बारादरी, कोतवाली व किला इंस्पेक्टर समेत नौ के तबादले

    बरेली एसएसपी ने जिले में एक साथ नौ इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए। इसमें शहर के तीन थाना प्रभारी समेत इंस्पेक्टर क्राइम भी शामिल हैं। बिथरी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। सभी इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से नई व्यवस्था के तहत कार्यभार संभालने के आदेश जारी हुए हैं।

    ये भी पढ़ेंः Agra Accident: दूल्हा के भाई समेत दो की मौत से मचा कोहराम, ड्राइवर को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार

    ये भी पढ़ेंः Bijnor Accident: अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार की मौत

    बिथरी थाना प्रभारी आदेश कुमार को लाइन हाजिर

    एसएसपी अनुराग आर्य ने शहर कोतवाल दिनेश शर्मा को थाना प्रभारी देवरनिया बनाया है। बारादरी थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। सुनील कुमार को पुलिस लाइन से बारादरी थाने का चार्ज दिया गया जबकि साइबर सेल से जितेंद्र कुमार को किला थाने का प्रभारी बनाया गया है।

    किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह बने एसएसपी के पीआरओ

    किला थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार को एसएसपी ने अपना पीआरओ बनाया और फरीदपुर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार बिथरी थाना का कार्यभार सौंपा है। बिथरी थाना प्रभारी आदेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम राहुल सिंह को फरीदपुर थाने का प्रभार सौंपा और हाफिजगंज के इंस्पेक्टर क्राइम को उसी थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है। तबादले किए गए सभी इंस्पेक्टरों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं।