Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : बरेली जंक्शन पर रुकने वाली दस ट्रेनें निरस्त, ये रही वजह

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 09:20 AM (IST)

    Indian Railways पूर्व मध्य रेलवे के मुज्जफरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में दस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। इसमें से बरेली जंक्शन पर रुकने वाली दस ट्रेनें शामिल है।

    Hero Image
    Indian Railways : बरेली जंक्शन पर रुकने वाली दस ट्रेनें निरस्त, ये रही वजह

    बरेली, जेएनएन। Indian Railways : पूर्व मध्य रेलवे के मुज्जफरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में दस ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जबकि, कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। ऐसे में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों के लिए निरस्त किया गया है। इसमें से बरेली जंक्शन पर रुकने वाली दस ट्रेनें शामिल है। होली से पहले अचानक ट्रेनों को निरस्त किए जाने से यात्री परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद मंडल की मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे रूल रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के महत्वपूर्ण कार्य प्रीएनआइ और एनआइ के कारण गाड़ियों को रद किया गया है। यहां से इन ट्रेनों को नहीं गुजारा जा सकता। जिन ट्रेनों को बिना रद किए काम किया जा सकता था, उन्हें डायवर्ट कर बाकी ट्रेनों को रद किया गया है। रद की गई इन ट्रेनों में त्रिवेणी स्पेशल भी शामिल है। 

    बरेली जंक्शन पर रुकने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द

    04649 जयनगर - अमृतसर 19 मार्च तक

    04650 अमृतसर - जयनगर 15 और 17 मार्च

    04673 जयनगर - अमृतसर 17 मार्च और 18जून

    04674 अमृतसर - जयनगर 16 मार्च और 18मार्च

    05001 मुजफ्फरपुर - देहरादून 15 मार्च तक

    05002 देहरादून - मुज्जफरपुर 13 मार्च तक

    05074 टनकपुर - सिंगरौली 31मार्च तक

    05076 टनकपुर - शक्तिनगर 30 मार्च तक

    05073 सिंगरौली - टनकपुर 01 अप्रैल तक

    05075 शक्तिनगर - टनकपुर 31 मार्च तक