Indian Railways : ट्रिपल पीपीपी माॅॅडल से हाइटेक हाेगा बरेली जंक्शन, जल्द मांगेगा आवेदन
Indian Railways पीपीपी माडल के तहत प्लेटफार्म पर अलग-अलग रास्ते होंगे। प्लेटफार्म तक जाने के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा हाेगी। ट्रेन की जानकारी ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। Bareilly Junction News : मुरादाबाद रेल मंडल ने बरेली जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों को पीपीपी माडल पर देना का निर्णय लिया है। जिसके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। मंडल के ए श्रेणी में शामिल बरेली जंक्शन को पीपीपी माडल के तहत परिवर्तित किया जाएगा। जिसके बाद प्लेटफार्म पर आने व जाने वाले यात्रियों के अलग-अलग रास्ते भी बनाए जाएंगे।
बरेली जंक्शन को रेल प्रशासन सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) माीडल के तहत विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी में जुटा है। जिसके तहत स्टेशन पर फाइव स्टार होटल तक की सुविधा किए जाने का दावा किया जा रहा है। पीपीपी माडल से विकसित किए जाने वाले स्टेशनों में मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन और मुरादाबाद स्टेशन समेत उत्तर रेलवे के पठानकोट, जालंधर, और करनाल स्टेशन शामिल है।
स्टेशनों का निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्तर के 15 वास्तुविदों के पैनल की गाइडलाइन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार प्रमुख रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला बना रहा है। कायाकल्प होने के बाद स्टेशन किसी फाइव स्टार होटल की तरह दिखेंगे।
24 जून तक मांगी गई निविदा
मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर निर्माण कार्य कराने के लिए इंजीनियरिंग विभाग की निर्माण इकाई मुरादाबाद को नोडल एजेंसी बनाया गया है। वहीं वास्तुविद के चयन को निविदा आमंत्रित करने के लिए अंतिम तारीख 24 जून निर्धारित की गई है। पैनल नक्शा तैयार करेगा और निर्माण के लिए पुराना भवन तोड़ दिया जाएगा।
यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी
पीपीपी माडल के तहत प्लेटफार्म पर आने व जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। प्लेटफार्म तक जाने के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी। ट्रेन की जानकारी देने के लिए अलग-अलग भाषाओं के डिस्पले बोर्ड होंगे, फूडकोर्ट, रेस्तरा और वातानुकूलित प्रतीक्षालय होंगे। स्टेशन पर शापिंग माल भी बनाया जाएगा।
पीपीपी माडल के तहत स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर भी कार्य होने हैं। इस योजना से स्टेशनों की तस्वीर बदल जाएगी। - सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम मुरादाबाद रेल मंडल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।