गुजरात में चक्रवाती तूफान टाक्टे की चेतावनी के बाद बरेली से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें निरस्त, जानिये ट्रेनों के नाम और समय
Indian Railway News गुजरात के तटीय इलाकों में साइक्लोन की चेतावनी को देखते हुए भुज और पोरबंदर एक्सप्रेस दो दिन के लिए निरस्त कर दी गईं हैं। भुज एक्सप्रेस को 16 से 17 मई और मुज्जफरपुर पोरबंदर को भी 16 मई के लिए निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

बरेली, जेएनएन। Indian Railway News : गुजरात के तटीय इलाकों में साइक्लोन की चेतावनी को देखते हुए भुज और पोरबंदर एक्सप्रेस दो दिन के लिए निरस्त कर दी गईं हैं। मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक बरेली भुज एक्सप्रेस को 16 से 17 मई और मुज्जफरपुर पोरबंदर को भी 16 मई के लिए निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में साइक्लोन आने की चेतावनी है। इसके चलते बरेली होकर गुजरात के शहरों में जाने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।