Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पेंशन बंद हो जाएगी' का डर दिखाकर 25 लाख की ठगी, लाइफ सर्टिफिकेट OTP स्कैम का नया जाल

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 10:53 PM (IST)

    बरेली में 'पेंशन बंद हो जाएगी' का डर दिखाकर एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये की ठगी की गई। यह ठगी लाइफ सर्टिफिकेट और ओटीपी के माध्यम से की गई। साइबर अपराधिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक च‍ित्र

    जागरण संवाददाता, बरेली। साइबर ठग आपको कब और किस तरह से अपना शिकार बना लेंगे इस बात का आपका पता भी नहीं चलेगा। ठगों ने अब बुजुर्गों को फंसाने का एक नया पैंतरा अपना लिया है। वह सरकारी विभागों से र‍िटायर होने वाले लोगों को लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर फंसाते हैं। कहते हैं कि यदि वह अपडेट नहीं किया गया तो उनकी पेंशन आना बंद हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक मामला इज्जतनगर की डिफेंस कालोनी से सामने आया है। ठगों ने इसी बहाने 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी लिखी गई है। डिफेंस कालोनी निवासी अनंत कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक दिसंबर को किसी ने अनिल शर्मा बनकर फोन किया। कहा कि उनका लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट नहीं हैं।

    उन्होंने पूछा इसके लिए क्या करना होगा तो आरोपित ने कहा कि वह आनलाइन ही उसे अपडेट कर देगा। इसके लिए उनके फोन पर भेजे गए ओटीपी को बता दें। उसके पूछने पर उन्होंने सभी ओटीपी आरोपित को बता दिए। इसके बाद जब उन्होंने अपनी बैंक की एप खोलकर देखी तो खाते से 25 लाख रुपये कट चुके थे। मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।

    साइबर ठगों ने बैंक से उड़ा दिए 5.98 लाख

    इज्जतनगर के मठ कमलनयनपुर निवासी निर्मला गंगवार ने साइबर थाने में प्राथमिकी लिखाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, 13 सितंबर को उनके खाते से अचानक से कई बार में 5.98 लाख रुपये कट गए। यह सभी रुपये यूपीआइ के माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने प्राथमिकी भी लिख ली है।

    वाट्स-एप संदेश भेजकर पहले की दोस्ती, फिर उड़ा दिए पांच लाख

    बहेड़ी के जाजू नगर निवासी दिलीप कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी लिखाई हे। उन्होंने पुलिस को बताया कि सितंबर में उनके वाट्स-एप पर एक अनजान नंबर से संदेश आया। बात करने वाली ने खुद का नाम राधिका राय बताया। धीरे-धीरे उसने दोस्ती की और बाद में व्यापार की जानकारी देने लगी।

    आरोप है कि युवती ने फंसाकर ट्रेडिंग शुरू कराई और पांच लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा लिया। जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो रकम भी वापस नहीं मिली। इस मामले में पहले आनलाइन शिकायत हुई अब प्राथमिकी पंजीकृत हो गई है।

    हीमोफीलिया सोसाइटी की अध्यक्ष के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 64 हजार

    हीमोफीलिया सोसाइटी की अध्यक्ष रेखा रानी ने इज्जतनगर थाने में प्राथमिकी लिखाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, उनके क्रेडिट कार्ड से अचानक 64 हजार रुपये कट गए। जब उन्होंने पता किया तो पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी की गर्ठ है। इस मामले में उन्होंने प्राथमिकी लिखाई है।

     

    यह भी पढ़ें- काली कमाई का 'भूरा' खेल खत्म, कासगंज के 'बुटी' से चरस लाकर बरेली में बेचता था, पुलिस ने दबोचा