IIM उदयपुर में बरेली के छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली के फरहत इशाक मोहम्मद जो आईआईएम उदयपुर में एमबीए के छात्र थे ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। उनके पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। फरहत ने पहले रांची में प्रवेश लिया था लेकिन बाद में आईआईएम उदयपुर में दाखिला लिया। पिता के अनुसार उन्होंने फीस के लिए उसके खाते में पैसे डाले थे। परिवार को संदेह है कि फरहत की हत्या की गई है ।

जागरण संवाददाता, बरेली। बड़े सपने लेकर आईआईएम उदयपुर पहुंचे 23 वर्षीय फरहत इशाक मोहम्मद ने रविवार रात हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।
फरहत इशाक मोहम्मद ने 16 जून को पहले रांची में प्रवेश लिया था। उदयपुर आईआईएम वेटिंग में था। नंबर आने पर 25 जून को उदयपुर आईआईएम में एमबीए में दाखिला लिया। वह बलीचा कैंपस में रह रहा था। उसके पिता मोहम्मद इशाक ने बताया कि शनिवार व रविवार को फीस जमा करने के लिए उसके खाते में दो लाख रुपये डाले थे। शनिवार को बेटे की बहन से बात भी हुई थी। रविवार सुबह बात करने के बाद उसे लगातार फोन किया, लेकिन फोन नही उठा।
रविवार रात 10 बजे हॉस्टल से ही समीर नाम के युवक ने फोन कर जानकारी दी कि फरहत ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। स्वजन उदयपुर पहुंचे तो उसका शव कमरे में रखा था। स्वजन का आरोप है पहले तो उन्हें एक घंटे तक रोके रखा गया। फिर शव दिखाया गया। उनका कहना है कि जिस तरह से उसके गले में फंदा कसा था, उससे लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या की हो। उसकी कॉल डिटेल से जानकारी निकाली जाय। हमें पूरा विश्वास है कि बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। इसकी जांच होनी चाहिए। स्वजन के अनुसार फरहत खुशमिजाज छात्र था। उसके निधन से पूरे परिवार के साथ गांव में भी मायूसी का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।