Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:58 PM (IST)
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में एक मजदूर की बेलचा मारकर हत्या कर दी गई। अब्दुल हमीद नामक यह मजदूर अपने ऑटो की सफाई कर रहा था तभी सहरोज नामक एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है लेकिन हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
जागरण संवाददाता, बरेली। कैंट के ठिरिया निजावत खां में मजदूर की सीने पर बेलचा मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस का कहना हैं कि स्वजन के शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मूल रूप से बिथरी चैनपुर थाना के उड़ला जागरी निवासी अब्दुल हमीद ठिरिया निजावत खां निवासी जावेद की टाल पर ऑटो से रेता बजरी ढोने का काम करते थे। उनका बेटा भी उनके साथ इस काम में मदद करता है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब आठ बजे अब्दुल हमीद टाल पर ही अपने ऑटो की धुलाई कर रहे थे। इसी बीच ठिरिया निजावत खां निवासी सहरोज गुस्से में उनके पास आया और कुछ बोलने लगा। जब तक हमीद उसका कुछ जवाब दे पाते तब तक आरोपित सहरोज ने उन्हीं के ऑटो से बेलचा उठाया और फिल्मी स्टाइल में हमीद के सीने पर पूरी ताकत से दे मारा।
एक बेलचा लगते ही हमीद गिर गए और उनकी मौत हो गई। पिता की चीख और गिरने की आवाज सुनते ही कुछ दूरी पर खड़ा उनका बेटा नदीम दौड़ता हुआ और सहरोज को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर फरार हो गया। नदीम ने पिता को अस्पताल ले जाने के लिए उठाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हत्या की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाेरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड को भी बुला लिया।
कुछ देर तक पुलिस ने आरोपित की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। मृतक हमीद के अन्य स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना हैं कि आरोपित की तलाश के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं। स्वजन की ओर से जो भी शिकायती पत्र मिलेगा उसके आधार पर प्राथमिकी पंजीकृृत की जाएगी। हत्या की वजह नहीं हो सकी स्पष्ट सहरोज ने आखिर अब्दुल हमीद की हत्या क्यों की? इस सवाल का जवाब अभी तक पुलिस के पास नहीं हैं। स्वजन से पूछताछ में भी अभी तक कोई ऐसा कारण निकलकर सामने नहीं आया जो हत्या का कारण बने। पुलिस का कहना हैं कि आरोपित सहरोज के गिरफ्तार होने के बाद ही हत्या की मूल वजह सामने आएगी।
रात करीब आठ बजे कैंट के ठिरिया निजावत खां में बिथरी के उड़ला जागीर निवासी अब्दुल हमीद की बेलचा मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। -- आशुतोष शिवम, सीओ प्रथम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।