बरेली में कार सवारों की दादागिरी! चेकिंग के दौरान होमगार्ड को बोनट पर टांगकर 4.5 KM तक घसीटा
बरेली में चौपुला चौराहे पर चेकिंग के दौरान होमगार्ड अजीत कुमार को एक कार सवार ने बोनट पर टांग लिया और शहर भर में घसीटा। लगभग साढ़े चार किलोमीटर तक घसीटने के बाद उसे चौकी चौराहा के पास गिराकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी मदद ली जा रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के चौपुला चौराहे पर चेकिंग कर रहे होमगार्ड को कार सवार युवकों ने बोनट पर टांग पूरे शहर में घसीटा। करीब साढ़े चार किलोमीटर तक घसीटने के बाद चौकी चौराहा स्थित मिशन कंपाउंड मैदान में गिराकर भाग गए। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवकों की खोजबीन में लगी रही, लेकिन देर रात तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे।
कांवड़ यात्रा के लिए लागू है डायवर्जन
कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले के अलग-अलग मार्गों पर डायवर्जन लागू है। शनिवार रात चौपुला चौराहे पर वन-वे लागू होने के दौरान टीएसआइ गजेंद्र, होमगार्ड अजीत कुमार व अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक कार सवार युवकों ने जबरन वन−वे में घुसने का दुस्साहस किया। होमगार्ड अजीत ने कार को सामने से हाथ देकर रोकने की कोशिश की। लेकिन आरोपितों ने वाहन को रोकने के बजाय रफ्तार बढ़ा दी। इससे सामने खड़े होमगार्ड अजीत अपनी जान बचाने को कार के बोनट पर चढ़ गए।
कार सवारों ने गाड़ी आगे बढ़ा दी
कार सवार युवकों ने गाड़ी आगे बढ़ाते हुए चौपुला पुल से चीनी मिल होते हुए चौरासी घंटा मंदिर के पहले यूटर्न लिया। इस दौरान कार का पीछा कर रहे यातायात पुलिस द्वारा खुद को घिरता देख वाहन सवार ने पुलिस की गाड़ी में भी टक्कर मार दी, फिर चौपुला पुल पोस्टमार्टम हाउस रोड होते हुए चौकी चौराहा मिशन कंपाउंड मैदान के पास पहुंचे। वहां होमगार्ड ने कार से कूद खुद की जान बचाई।
कार सवार भागने में रहे कामयाब
इस दौरान कार सवार आरोपित भागने में सफल रहे। सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत अन्य थानों की फोर्स भी कार सवार युवकों की तलाश में जुट गई। पूरे प्रकरण को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी हल करने की कोशिश की जाती रही।
कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। इसके लिए संबंधित मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे व इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से भी पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन अस्मिता: चार दिन, 11 टीमों के 50 पुलिसकर्मी और मिशन सक्सेज... ऐसे हुईं लापता बहनें बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।