Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST इंस्‍पेक्‍टर हमेशा गांव में गुमटी पर बैठ पीता रहता था चाय, सच्‍चाई पता चली तो लोगों के उड़ गए होश; बीवी भी दंग

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    बरेली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक युवक जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर गांव में रौब जमाता रहा। उसने एक युवती से शादी की लेकिन बाद में उसकी असलियत सामने आ गई। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका पति फर्जी इंस्पेक्टर है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जांच में पता चला कि वह वर्दी पहनकर लोगों को धोखा दे रहा था।

    Hero Image
    जीएसटी इंस्‍पेक्‍टर की सच्‍चाई हैरान करने वाली।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। करीब साल पहले अचानक से गांव का ही एक युवक वर्दी पहनकर सामने आया तो गांव वालों के होश उड़ गए। युवक ने कहा कि वह जीएसटी में इंस्पेक्टर बन गया है। पहले तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन वर्दी देखकर शक भी नहीं कर पाए। इसके बाद गांव वालों ने उसका स्वागत करना शुरू किया। किसी ने फूल माला पहनाई, तो किसी ने शॉल पहनाई। धीरे-धीरे युवक ने पूरे गांव में रौब जमाना शुरू कर दिया। हर कोई उसे सलाम करने लगा। उसने गांव की ही एक युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और पूरे गांव में चर्चा फैला दी कि वह युवती से निकाह करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज और युवक के दबाव में आकर पिता ने भी बेटी की खुशी के लिए निकाह कर दिया। जब युवती को उसकी हकीकत पता चली तो पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती ने फोन कर पुलिस को सूचित किया कि उसका पति फर्जी इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा है। इस समय तीन सौ बेड अस्पताल में उपचार करा रहा है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है।

    हाफिजगंज निवासी इकरा ने डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी कि,उनका पति शहजाद अहमद फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा है। वर्तमान में वह बीमार है और तीन सौ बेड अस्पताल में उपचार करा रहा है। सूचना पर बारादरी पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसी बीच इकरा भी थाने आई और उन्होंने ने प्राथमिकी लिखाई। आरोप लगाया कि शहजाद अहमद ने फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने के लिए पिता पर गांव वालों से दबाव डलवाया।

    18 दिसंबर, 2024 को उसने इकरा से निकाह कर लिया। आरोप है कि शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसी बीच इकरा को शक हुआ कि आखिर शहजाद ड्यूटी क्यों नहीं जाता। यह बात भाई को बताई तो उसने जांच पड़ताल शुरू की। पता चला कि आरोपित शहजाद फर्जी दारोगा बनकर घूमता है। इकरा ने आरोप लगाया कि इसके बाद शहजाद व सास शहनाज ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। घर में कैद करने लगे, जब पिता को इसकी जानकारी हुई तो वह युवती को लेने ससुराल पहुंचे तो उनसे भी विवाद हो गया। आरोपित पति ने तीन तलाक की धमकी दी। इसके बाद पिता अपनी बेटी को घर ले आए। मामले में बारादरी पुलिस ने आरोपित पति व उसकी सास के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।

    पिता बोले- हमेशा गांव में खोखे पर बैठा पीता रहता चाय

    इकरा के पिता ने बताया कि शहजाद का चाल-चलन उन्हें शुरू से ही ठीक नहीं लगा। चूंकि वह इंस्पेक्टर बनकर घूमता था इसलिए गांव वाले भी उससे कुछ नहीं कहते थे। जिस दिन से आरोपित ने गांव में यह कहा कि वह इकरा से शादी करना चाहता है उस दिन से पूरे गांव में चर्चा फैल गई। गांव के कई लोगों ने उन्हें बधाई दीं, लेकिन वह शादी नहीं करना चाहते थे मगर जब बेटी से पूछने पर उसने हां किया तो शादी कर दी। पिता ने बताया कि आरोपित पर तभी शक हुआ था जब वह पूरे-पूरे दिन गांव में खोखे पर बैठकर चाय पीता रहता था।

    हकीकत जानने को पिता भाई ने मुरादाबाद तक लगाई दौड़

    इकरा का भाई जानकार है तो उसने शहजाद की हकीकत जानना शुरू कर दिया। दोनों पिता पुत्र जीएसटी विभाग पहुंचे तो वहां से कुछ भी हाथ नहीं लगा। इसके बाद अन्य जनपदों में भी गए। अंत में किसी ने बताया कि उन्हें मुरादाबाद जाना चाहिए तो वह मुरादाबाद पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो गई। विभाग में मिले एक अधिकारी ने बताया कि जीएसटी विभाग के इंस्पेक्टर को वर्दी नहीं पहनाई जाती है। वह सादा कपड़ों में रहता है जो वर्दी इकरा के पिता ने उन अधिकारी को दिखाई तो उन्होंने तत्काल कहा कि यह वर्दी जीएसटी की नहीं हैं। इसके बाद विभाग में शहजाद के नाम के युवक की तलाश की गई लेकिन किसी भी रजिस्टर में उसका नाम नहीं था। इसके बाद फिर तय हुआ कि आरोपित फर्जी दारोगा बनकर घूम रहा था।

    इंटरनेट मीडिया पर वर्दी के कई फोटो प्रसारित

    शहजाद के इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स पर वर्दी के साथ उसके कई फोटो प्रसारित हो रहे हैं। किसी फोटो में वह रेड की बात लिखकर पोस्ट करता तो किसी में वर्दी का दबदबा वाली वीडियो बनाकर पोस्ट करता। बहरहाल पुलिस अब आरोपित के विरुद्ध अन्य साक्ष्य जुटा रही है।