प्रेमी से चैटिंग करते-करते कोल्ड्रिंक में जहर मिलाकर पी गई युवती... सीसीटीवी में कैद हुई मौत की घटना!
Bareilly News बरेली में एक युवती ने अपने प्रेमी से चैटिंग करते-करते कोल्ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने कोल्ड्रिंक की बोतल बरामद कर जांच के लिए लैब भेजी है। प्रेमी फरार है। स्वजन युवती का अंतिम संस्कार करने वाले थे लेकिन उन्हें सीसीटीवी मिली तब इस बात की जानकारी हुई।
जागरण संवाददाता, बरेली। जॉकी शोरूम में काम करने वाली एक युवती ने प्रेमी से चैटिंग करते-करते कोल्ड्रिंक में मिलाकर जहरीला पदार्थ पी लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, पुलिस ने कोल्ड्रिंक की वह बोतल भी बरामद कर ली है जिसमें मिलाकर उसने जहरीला पदार्थ लिया था।
जहर कौन सा था। इसकी जांच के लिए बोतल को लैब भेजा गया है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती करीब छह माह पहले वी मार्ट में काम किया करती थी। वहीं पर बारादरी क्षेत्र निवासी एक युवक भी काम करता था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और बातचीत बढ़ गई। करीब छह माह पहले युवती वहां से हटकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित जाकी शोरूम में आ गई।
काम के दौरान फोन पर प्रेमी से चैटिंग करती रही
रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह 10 बजे युवती ड्यूटी पर पहुंची। काम के दौरान ही वह अपने फोन से प्रेमी से चैटिंग करती रही, किसी बात पर दोनों का विवाद हुआ और महिला ने कोल्ड्रिंक में मिलाकर जहरीला पदार्थ पी लिया। कुछ देर में जब उसकी तबीयत बिगड़ी उल्टियां शुरू हुई तो स्टाफ को जानकारी हुई। इसी बीच करीब दो बजे उसका प्रेमी भी शोरूम के बाहर गया। इसके बाद दोनों में बाहर काफी देर तक बातचीत होती रही।
बात करते हुए युवती को प्रेमी ने मारी लात
बातचीत के दौरान युवती जमीन पर गिरी तो प्रेमी ने उसे लात मारी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तत्काल उसे रामपुर गॉर्डन स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह स्जवन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे। इसी बीच किसी ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया और कार्रवाई की बात कही। इसके बाद स्वजन ने प्रेमनगर पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया। अभी तक स्वजन की ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। शिकायती पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Hathras Accident: हादसे में बाइक सवार तीन बहन-भाइयों सहित चार की मौत, जन्मदिन से एक दिन पहले दुनिया छोड़ गया शहजाद
युवक परिवार समेत फरार
जैसे ही युवती की मृत्यु हुई वैसे ही युवक अपने परिवार संग फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद अस्पताल में वह साथ मौजूद था। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का कहना हैं कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसमें युवती जहर खाती हुई दिख रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।