Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Education News : बरेली में मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दे रही ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसायटी, मुस्लिम छात्र को स्कॉलरशिप के साथ करा रहे प्रोफेशनल कोर्स

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 12:10 PM (IST)

    Free Education News दरगाह आला हजरत से मुसलमान छात्र-छात्राओं को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम दिए जाने की अपील की गई है। ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसायट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Free Education News : बरेली में मेधावी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दे रही ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसायटी

    बरेली, जेएनएन। Free Education News: दरगाह आला हजरत से मुसलमान छात्र-छात्राओं को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम दिए जाने की अपील की गई है। ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसायटी ने मेधावी छात्रों को गोद लिया है। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा खां कादरी मेधावी होनहार छात्र-छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्स करा रहे हैं। कई लड़कियों को कंप्यूटर कोर्स भी कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि आला हजरत इमाम अहमद रजा फाजिले बरेलवी ने तालीम पर जोर दिया, तभी उन्होंने बरेली में मंजरे इस्लाम मदरसे की शुरूआत की थी। सज्जादानशीन ने शुक्रवार को जुमा नमाज के दौरान लोगों से बच्चों को तालीम देने के लिए जोर दिया है। मुफ्ती, मौलवी, हाफिज, कारी के साथ बच्चों को आइएएस, आइपीएस, इंजीनियर, डाक्टर बनाने पर जोर दिया है।

    ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी के प्रवक्ता कलीमुददीन ने बताया कि सोसाइटी के संस्थापक फरमान मियां ने मेधावी छात्रों को पढ़ा रहे है। गरीब परिवारों के बच्चों के सपने भी पूरे कर रहे हैं। 48 छात्र-छात्राओं को नीट की कोचिंग कराई जा रही है और सौ से अधिक लड़कियों को मुफ्त कंप्यूटर कोर्स कराया जा रहा है।