Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में दो हादसे: झोपड़ी में चार साल की बच्ची जिंदा जली; कोल्ड स्टोरेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घंटों बाद बुझी

    Fire Caught News | बरेली में बुधवार को आग लगने की दो बड़ी घटनाएँ हुईं। पहली घटना में एक चार वर्षीय बच्ची की झोपड़ी में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना में इज्जतनगर क्षेत्र के एक कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लगने से करोड़ों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

    By Rajnesh Saxena Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:53 PM (IST)
    Hero Image
    आग लगने से झोपड़ी में बच्ची जिंदा जली, साथ ही कोल्ड स्टोरेज राख। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, बरेली। बुधवार को जिले में आग लगने की दो बड़ी घटनाएं हुईं। पहली घटना में चार वर्ष की मासूम की जिंदा जलने से मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी घटना में कोल्ड स्टोरेज में रखा करोड़ों का माल राख हो गया। झोपड़ी में लगी आग को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका, जबकि कोल्ड स्टोरेज की आग आठ घंटे के बाद भी नहीं बुझ सकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहेड़ी के उतरसिया महोलिया गांव निवासी दिलशाद हल्द्वानी में मजदूरी करते हैं। गांव में उनकी पत्नी रौनक बच्चों के साथ रहती हैं। उन्होंने गांव में पक्की दीवारें बनाकर छप्पर डाल लिया है। बुधवार दोपहर एक बजे रौनक खाना बना रही थीं। सब्जी में छौंक लगाते समय लपट उठी तो छप्पर ने आग पकड़ ली।

    लोग बच्ची को बचा नहीं सके

    घटना के वक्त रौनक की तीन बेटियां उनके साथ थी, जबकि सबसे छोटी चार वर्ष की बेटी अलिस्मा झोपड़ी में सो रही थी। आग लगने के बाद रौनक सामान बचाने में लग गईं, लेकिन यह भूल गईं कि बेटी अंदर सो रही थी। आग की तपन से बच्ची ने रोना शुरू किया तो उसके अंदर फंसे होने का पता चला। बच्ची की चीख सुनकर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके। आग बुझी तो मासूम का शव तख्त के नीचे मिला।

    कोल्ड स्टोर में अचानक लगी आग

    हीं, दूसरी घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अहलादपुर गांव की है। जहां मल्लपुर गांव निवासी पुत्तू सिंह (अब सौ फुटा निवासी) के कोल्ड स्टोर में दोपहर 12:00 बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की करीब 35 गाड़ियां लगातार कोल्ड स्टोर के चारों ओर से आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं, मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

    कोल्ड स्टोर का लिंटर भी टूट गया

    कोल्ड स्टोर का लिंटर भी टूट कर गिरने लगा। उसमें भरा करोड़ों का सामान कुछ घंटे में राख हो गया। बताते हैं कि वहां कई किसानों का करोड़ों रुपये का सामान रखा था। लगातार आठ घंटे की मशक्कत के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

    कोल्ड स्टोरेज संचालक व कर्मचारियों का कहना है कि घटना शॉर्ट सर्किट से हुई, जबकि फायर विभाग के अधिकारी कोल्ड स्टोर में वैल्डिंग करने से आग लगने की बात कह रहे हैं। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

    इसे भी पढ़ें- बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में दो की मौत