Kolkata Fire: कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में दो की मौत
कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में आवासीय इकाइयों के साथ-साथ वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी हैं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। उत्तर कोलकाता में सोमवार को तड़के चार मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना जोड़ाबागान पुलिस थाना क्षेत्र के पथुरियाघाटा स्ट्रीट पर हुई।
10 दमकल की गाड़ियों से पाया काबू
अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर किसी तरीके से काबू पाया गया। इस घटना में दो लोगों की जान गई है। पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर बताया कि इमारत से बेहोशी की हालत में निकाले गए दो लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आग लगने की वजह की जांच जारी
वहीं, इस घटना को लेकर अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में आवासीय इकाइयों के साथ-साथ वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी हैं। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
हावड़ा में ओएनजीसी की फैक्ट्री में भीषण आग
हावड़ा के डोमजूड़ स्थित ओएनजीसी की फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की 15 गाडिय़ां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। ओएनजीसी की फैक्ट्री में रसायन और तेल रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। इसकी सूचना डोमजूड़ पुलिस स्टेशन और अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया।
सुरक्षा कारणों से क्षेत्र को खाली करा लिया गया। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर से एक के बाद एक विस्फोटों की आवाज गूंज रही थी। साथ ही आग की तेज लपटें भी निकल रही थीं। 5,000 वर्ग फीट क्षेत्र धू-धू कर जल उठा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।