Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसाफिरों की मुश्किल बढ़ी : पंद्रह दिन ब्लॉक, डेढ़ दर्जन ट्रेनें होंगी निरस्त : Bareilly News

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 08:19 PM (IST)

    जंक्शन के प्लेटफॉर्म दो की जर्जर रेलवे लाइन दुरुस्त करने का काम इस महीने शुरू होगा। इसके लिए रेलपथ महकमा लंबे समय से ब्लॉक की अनुमति मांग रहा था।

    मुसाफिरों की मुश्किल बढ़ी : पंद्रह दिन ब्लॉक, डेढ़ दर्जन ट्रेनें होंगी निरस्त : Bareilly News

    बरेली, जेएएन : जंक्शन के प्लेटफॉर्म दो की जर्जर रेलवे लाइन दुरुस्त करने का काम इस महीने शुरू होगा। इसके लिए रेलपथ महकमा लंबे समय से ब्लॉक की अनुमति मांग रहा था। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद मुरादाबाद मंडल से 25 जून से नौ जुलाई तक ब्लॉक की अनुमति मिल गई है। 15 दिन के ब्लॉक में बरेली जंक्शन होकर जाने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद रहेंगी। वहीं, दर्जन भर ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त होंगी। इससे दिल्ली और लखनऊ रूट के मुसाफिरों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

    जानकारी के अनुसार अप और डाउन की करीब नौ जोड़ी ट्रेनें रद रहेंगी। इसमें पांच जोड़ी एक्सप्रेस टे्रन और चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन हैं।

    एक्सप्रेस ट्रेनें :

    • पद्मावत एक्सप्रेस (14207-14208)
    • बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर (54352-54351)
    • फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस (14205-14206)
    • वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस (14265-14266)
    • बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-14316)
    • दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257-13258)

    पैसेंजर ट्रेनें :

    • मुरादाबाद-बरेली पैसेंजर (54312-54311)
    • बरेली-प्रयागघाट पैसेंजर (54378-54377)
    • लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर (54251-54252)

    आंशिक रद ट्रेनों की स्थिति

    ब्लॉक के दौरान आधा दर्जन ट्रेनें आंशिक रद रहेंगी। इसमें वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (14235) 24 जून से आठ जुलाई तक शाहजहांपुर स्टेशन तक ही जाएगी। यानी, ट्रेन शाहजहांपुर से बरेली जंक्शन के बीच रद रहेगी। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (14236) भी बरेली जंक्शन की जगह शाहजहांपुर स्टेशन से वाराणसी तक चलेगी। बरेली से बांदीकुई के बीच चलने वाली पैसेंजर (54462-54461) दोनों दिशाओं में बरेली जंक्शन से चंदौसी के बीच रद रहेगी। वहीं, दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर (54076-54075) मुरादाबाद से सीतापुर सिटी के बीच रद रहेगी। बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर (54354) 9:10 बजे से पचास मिनट देरी से सुबह दस बजे रवाना होगी। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप