Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में कुतिया ने झपट्टा मारकर खाया कबूतर, गुस्साया पड़ोसी उसे तलाशता रहा; फिर पिल्लों से लिया खौफनाक बदला

    फरीदपुर (बरेली) में एक युवक ने अपने पालतू कबूतर को कुतिया द्वारा खाए जाने से बौखलाकर कुतिया के तीन पिल्लों को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। घटना की सूचना पर पशु प्रेमी शिवम सिंह ने पुलिस में तहरीर दी जिसके आधार पर संजीव कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने पिल्लों का पोस्टमार्टम कराया जिसमें हत्या की पुष्टि हुई।

    By Rajeev Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 16 Jan 2025 09:08 PM (IST)
    Hero Image
    बरेली में कुतिया ने झपट्टा माकर खाया कबूतर - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, फरीदपुर (बरेली)। पशु-पक्षियों में समझ भले ही न हो मगर मानव से दया की अपेक्षा की जा सकती है। गुरुवार को हुए घटनाक्रम में अमानवीय कृत्य बर्बरता का प्रमाण बन गया। गांव में घूमने वाली कुतिया ने एक युवक के पालतू कबूतर को शिकार बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे बौखलाए युवक को कुतिया नहीं मिली तो उसके तीन पिल्लों को मार डाला। दोपहर को आरोपित संजीव कुमार के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं अपमानित करने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई। जैसे ही इसकी जानकारी चौबारी में मेनका गांधी द्वारा बनवाए गए पशु अस्पताल के केयर टेकर धीरज पाठक को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने साथी शिवम सिंह को दी।

    शिवम सिंह ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को देकर कुतिया के पिल्लो की निर्मम हत्या किए जाने के आरोपी संजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कुटिया के पिल्लों का मवेशी डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया जिसमें हत्या किए जाने की पुष्टि हुई बताते हैं संजीव ने कुतिया के पिल्लों को एक बोरी में बंद किया और पटक पटक कर मार डाला।

    पशु प्रेमी ने क्या बताया? 

    पशु प्रेमी शिवम सिंह ने बताया कि एक कुतिया अपने तीन पिल्लों के साथ संजीव कुमार के घर के आसपास टहलती थी। गुरुवार सुबह संजीव का पालतू कबूतर दरवाजे के बैठा था। कुतिया ने झपट्टा मारकर उसे खा लिया। इसकी जानकारी होने पर संजीव बौखला गया।

    वह काफी देर कुतिया को तलाशता रहा मगर नहीं मिली। इसके बाद संजीव ने डंडे से कुतिया के तीनों पिल्लों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। गांव के लोगों ने देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। समझाया कि बेजुबान से ऐसी बर्बरता न करें। इस पर संजीव ग्रामीणों पर भी उग्र हो गया।

    विवाद न बढ़े इसलिए टोकने वाले लोग वहां से हट गए। तभी गांव के एक युवक ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    प्राथमिकी दर्ज

    पुलिस के अनुसार दोपहर को शिवम सिंह ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कुतिया को गांव के लोग रोटी आदि खाने को दे देते थे, इसलिए आसपास घूमती रहती थी। संजीव ने बेजुबान पिल्लों से बर्बरता की और गांव के लोगों को भी अपमानित किया। इसी आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। संजीव की तलाश की जा रही है।

    ये भी पढे़ं - 

    UP Police Bharti: सिपाही भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, अगले महीने से शुरू हो सकती है दौड़