Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZARA की शि‍कायत पर पुल‍िस ने बरेली की फैक्‍ट्री में मारा छापा, अंदर का नजारा देख अधि‍कारी भी रह गए दंग

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 10:27 PM (IST)

    बरेली के बहेड़ी में जारा ब्रांड की नकली टी-शर्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छापा मारकर 648 नकली टी-शर्ट 1025 जाली लेबल और सिलाई मशीनें बरामद कीं। जारा कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर मोहम्मद तसलीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी स्थानीय स्तर पर इन टी-शर्ट को तैयार करता था।

    Hero Image
    पुलिस ने कारखाने पर छापा मारा तो अधिकारियों तक को हैरानी हो गई।

    संवाद सहयोगी, बहेड़ी। दिखने में हूबहू असली जैसी ब्रांडेड टी-शर्ट बहेड़ी में नकली तौर पर तैयार की जा रही थीं। मशहूर कपड़ा कंपनी जारा के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने जब एक स्थानीय कारखाने पर छापा मारा, तो अधिकारियों तक को हैरानी हो गई। कारखाने में बड़ी मात्रा में नकली माल तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारा कंपनी के फील्ड आफिसर शत्रुघ्न प्रसाद द्विवेदी ने बहेड़ी क्षेत्र में नकली टी-शर्ट तैयार किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मुहल्ला सेरनगर स्थित मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद उमर की फर्म अंसारी किनिट पर छापा मारा। जांच में कारखाने से 648 नकली जारा टी-शर्ट बरामद हुईं, जिनकी सिलाई स्थानीय स्तर पर की गई थी।

    ये सामान हुआ बरामद

    कारखाने से जारा कंपनी के 1025 जाली लेबल, सिलाई मशीनें और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं। जांच में पाया गया कि उक्त सभी टी-शर्ट नकली हैं और इन्हें मोहम्मद तसलीम द्वारा ही तैयार कराया गया था। मौके पर मौजूद तसलीम ने खुद भी नकली टी-शर्ट बनाने की बात स्वीकार की।

    पुलिस ने कारखाने से बरामद टी-शर्ट, मशीन और अन्य औजारों को सील कर जब्त कर लिया है। साथ ही, कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर मोहम्मद तसलीम निवासी मोहल्ला सेरनगर, थाना बहेड़ी के खिलाफ धोखाधड़ी और कापीराइट उल्लंघन सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- Lucknow-Hardoi Fourlane: लखनऊ से हरदोई फोरलेन पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, बरेली तक का सफर सुगम होगा