Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow-Hardoi Fourlane: लखनऊ से हरदोई फोरलेन पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, बरेली तक का सफर सुगम होगा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    लखनऊ से हरदोई होते हुए बरेली का सफर अब और भी आसान होने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) लखनऊ से हरदोई रोड को चार लेन करने का काम जल्द ही पूरा कर लेगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 4584.687 करोड़ रुपये की लागत आई है। अगस्त से सहिजना गांव के पास टोल टैक्स भी शुरू हो जाएगा। अगस्त मध्य तक काम खत्म करने का दावा किया जा रहा है।

    Hero Image
    लखनऊ से हरदोई फोर लेन पर जल्द दौड़ेगे वाहन, बरेली तक का सफर सुगम होगा।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ से हरदोई और हरदोई से शाहजहांपुर होते हुए बरेली का सफर जल्द आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ 731) लखनऊ से हरदोई रोड को चार लेन करने का आम अंतिम चरण में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचएआइ लखनऊ से पलिया के बीच राजमार्ग का निर्माण पूरा कर चुका है। अभी तक हरदोई से शाहजहांपुर व उसके आगे तो फोन लेन था लेकिन लखनऊ से हरदोई के बीच फोर लेन की सुविधा नहीं थी। अगस्त मध्य तक काम खत्म करने का दावा किया जा रहा है।

    यह प्रोजेक्ट करीब 4,584.687 करोड़ का है। सफर के दौरान अभी बल्लीपुर में टोल एनएचएआइ वसूल रहा है। अब अगस्त माह से सहिजना गांव के पास टोल लेने की तैयारी है। यहां प्राधिकरण द्वारा टोल बनाया जा रहा है।

    यहां अभी बेहदी नदी, नौबस्ता काकोरी में रोड ओवर ब्रिज बनाने का काम अपने अंतिम चरण में है। साथ ही सर्विस लेन का काम चल रहा है। इस राजमार्ग के तैयार होने से लखनऊ से बरेली का सफर सुगम हो जाएगा।

    लखनऊ के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि संडीला तक एनएचएआइ का काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां फोर लेन रोड भारी वाहनों के लिए और सुखद सफर का अहसास कराएगी।

    उन्होंने बताया कि हरदोई से लखनऊ के बीच 36.944 किमी. को पूरा करने में 787.749 करोड़ खर्च हो रहे हैं। इसी तरह हरदोई बाईपास से हरदोई जिले के बीच की दूरी 54.429 किमी. है, जिस पर 1099.822 करोड़ खर्च होंगी, वहीं शाहजहांपुर से हरदोई बाईपास की दूरी 85.641 किमी. है और इसे बनवाने में एनएचएआइ 1849.170 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।

    यह तीनों हाई वे एक ही रूट के चार लेन के होंगे। त्रिपाठी ने बताया कि शाहजहांपुर से पलिया के बीच दो लेन का हाईवे बनाया गया है, जो 89 किमी. का होगा। भविष्य में इसे फोन लेन करने की गुंजाइश रखी गई है। इसकी लागत 847.945 करोड़ आ रही है।

    एनएचएआइ लखनऊ के परियोजना निदेशक कर्नल शरद चंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के शुरू होते ही सहिजना में टोल का वसूला जाने लगेगा।

    यहां के लोगों को मिलेगा सीधे लाभ

    एनएचएआइ अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, शाहाबाद, पोवायां, खुटार, मैलानी और पलिया कलां जैसे प्रमुख शहरों और कस्बों से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरेगा। इससे दो लाख वाहनों को प्रतिदिन लाभ मिलेगा। सफर में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा।