Bareilly: विकास के पंख लगाकर उड़ान भरेगा बरेली, शहर में बढ़ रही हैं सुविधाएं; इन नए प्रोजेक्ट पर हो रहा काम
Bareilly उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की तस्वीर अब बदलने लगी है। अब धीरे-धीरे विकास को पंख लग रहे हैं। ओडीओपी में शामिल जरी कारीगरों को आगे बढ़ाने के इरा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर प्रदेश का बरेली शहर विकास की ओर अग्रसर है। ओडीओपी में शामिल जरी कारीगरों को आगे बढ़ाने के इरादे से जहां अर्बन हाट का निर्माण किया जा रहा है, वही पूर्वोत्तर रेलवे भी अपने स्टाफ की सुविधाएं बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है।
इज्जतनगर रेल मंडल परिसर में जीरो कार्बन कैंटीन चल रही है तो वहीं डीआरएम कार्यालय में अत्याधुनिक लिफ्ट का काम चल रहा है। दिवाली के आसपास प्रोजेक्ट का स्वरूप सामने आ जाएगा। फिलहाल आने वाले समय में शहर में लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी और जिले के विकास को पंख लगेंगे।
नवंबर में पूरा हो जाएगा अर्बन हाट का एक हिस्सा
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास भवन के पास अर्बन हाट एवं हैंडीक्राफ्ट सेंटर का 46135 वर्ग मीटर में निर्माण किया जा रहा है। यहां जरी कारीगरों की आय, रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने, अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार उपलब्ध कराने का काम होगा।
इसमें दूसरे शहरों से आने वाले कारीगरों को आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना, उनके लिए दुकानें, वाहनों की पार्किंग आदि सुविधा होगी। इसमें हैंडीक्राफ्ट ट्रेनिंग जोन, कमर्शियल जोन, रिक्रिएशनल एवं एंटरटेनमेंट जोन, इंफॉर्मेशन जोन, अकोमोडेशन जोन और पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है। यहां 30 मीटर ऊंचा झूला भी बनाया जा रहा है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि अर्बन हाट का निर्माण जल्द पूरा होगा।
डीआरएम कार्यालय में आधुनिक लिफ्ट
रेलवे यात्रियों की सुविधाओं पर खासा जोर दे रहा है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों और जंक्शनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा डीआरएम कार्यालयों की साज सज्जा और सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जा रहा है, जिससे वहां आने वाले जनप्रतिनिधियों और अन्य आगंतुकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
यह भी पढ़ें: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी की 1240 प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची- आपत्ति के लिए दिया इतने दिन का समय
अब पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल कार्यालय में आधुनिक सुविधाओं से लैस लिफ्ट का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है यह लिफ्ट दो माह में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा डीआरएम कार्यालय की खास साज सज्जा कराई जा रही है। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि लिफ्ट से सुविधाएं बढ़ेंगी।
पर्यावरण प्रदूषित होने से बचा रही जीरो कार्बन कैंटीन
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेल मंडल परिसर में बनाई गई कैंटीन कार्बन का उत्सर्जन करती है। इस कैंटीन का शुभारंभ 26 मई को किया गया था। इस कैंटीन में चाय, काफी समेत अधिकांश खाद्य वस्तुएं इंडक्शन के चूल्हे पर बनाई जाती हैं। इससे ना तो धुआं होता है और न ही कार्बन का उत्सर्जन होता है।
कैंटीन में टिन शेड बनाया गया, जिसमें गैस भट्ठी पर काम कराया जाता है। इसमें कोयला, अंगीठी या लकड़ियों का प्रयोग नहीं किया जाता है। इससे वहां पर पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाया जा रहा है। जिले में यह कैंटीन नजीर बनी हुई है। जीरो कार्बन उर्त्सजन वाली कैंटीन देखने के लिए भी अधिकारी व कर्मी यहां पहुंचते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।