यूपी के इस जिले में चला बुलडोजर तो कांप गए व्यापारी, कब्जा करने वालों से हुई तीखी बहस तो निगम ने नहीं दिया सामान
Bareilly Latest News In Hindi Today बरेली में कोतवाली से इज्जतनगर तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण अभियान के दौरान जब्त किया गया सामान लेने के लिए भटकते रहे कब्जेदार। आरोप लगे हैं कि सामान उठाने के बाद वापस करने में निगम कर्मियों की ओर से हो रही मनमानी। कुतुबखाना पुल के नीचे कार्रवाई के बाद फिर पुरानी स्थिति जिम्मेदार असहाय।

जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम की टीम शुक्रवार को एक बार फिर से मैदान में उतरी। कोतवाली से आइवीआरआइ इज्जतनगर तक सड़क व फुटपाथ पर अस्थायी कब्जों को हटवाया गया। इस दौरान कई कब्जेदारों की नोकझोंक भी हुई।
कई स्थानों पर सामान उठाने के बाद निगम पहुंचकर जुर्माना जमा करने के बाद भी सामान वापस नहीं किया गया। इसको लेकर निगम कर्मचारियों की मनमानी का भी आरोप लगाया। वहीं, कार्रवाई के कुछ देर बाद ही कई क्षेत्र में स्थिति जस की तस हो गई।
नगर निगम की ओर से शहरभर के अलग-अलग मार्गों पर अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को संयुक्त नगर आयुक्त मंयक यादव की अगुवाई में दस्ता प्रभारी ललतेश सक्सेना व प्रवर्तन दल ने कोतवाली से कुतुबखाना, आदिनाथ, आइवीआरआइ रोड, इज्जतनगर क्षेत्र में सड़क व फुटपाथ के कब्जों को हटवाया।
सड़क पर बेच रहे थे मछली
आदिनाथ चौक के पास सड़क पर ही रख मछली बिक्री कर रहे कारोबारी टीम देख भाग खड़े हुए। इस दौरान टीम ने करीब एक क्विंटल से अधिक मछली जब्त कर लिया। उधर, टीम एक ओर कार्रवाई करती रही तो दूसरी ओर कोतवाली से कुतुबखाना तक फिर से पुरानी जैसी स्थिति हो गई।
दोबारा सड़क पर किया अतिक्रमण
संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव ने बताया कि टीम कार्रवाई कर रही है। कुछ स्थानों पर कार्रवाई के बाद दोबारा सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा, जिन्हें चिह्रित कर विधिक कार्रवाई कराई की चेतावनी दी जा रही है। साथ ही कर्मचारियों की ओर से जुर्माना भरने के बाद भी परेशान करने की बात पर जांच कराकर कार्रवाई की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।