यूपी के इस जिले में बिजली विभाग ने मारा छापा, 21 उपभोक्ताओं के खिलाफ एक्शन से मचा हड़कंप
विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता हरीश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला ऊंचा में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 9 उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया जमा न होने 7 उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी 4 उपभोक्ताओं के घरों में लोड और एक उपभोक्ता के यहां मीटर में रीडिंग स्टोर पाई पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
संवाद सूत्र, फरीदपुर। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता हरीश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला ऊंचा में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 9 उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया जमा न होने, 7 उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी, 4 उपभोक्ताओं के घरों में अधिक लोड और एक उपभोक्ता के यहां मीटर में रीडिंग स्टोर पाई पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।बिजली विभाग की टीम की छापेमारी से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और काफी देर तक हंगामा होता रहा।
सोमवार को अधिशासी अभियंता हरीश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला ऊंचा में छापेमारी कर विद्युत चोरी करते हुए सात उपभोक्ताओं को पकड़ा, चार उपभोक्ताओं के घरों में स्वीकृत विद्युत भार से अधिक बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा एक उपभोक्ता के घर में मीटर में रीडिंग स्टोर होना पाया गया। 9 उपभोक्ताओं के घरों में विद्युत बिल की बड़ी बकाया पाए जाने पर उनके कनेक्शन काट दिए गए।
कुल 21 लोगों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई। सात उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पकड़े गए उनके खिलाफ धारा 135 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ स्वीकृत से अधिक लोड चलाने पर धारा 126 के तहत मुकदमे दर्ज हुए।
नौ उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी बकाया होने पर धारा 138 भी की कार्रवाई की गई। विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान मोहल्ले में काफी लोग इकट्ठा हो गए और टीम को चेकिंग करने का विरोध करने लगे जिसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा मौके पर मौजूद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को हटाया। पहले भी इस मोहल्ले में विजिलेंस टीम द्वारा छापेमारी की गई थी उस समय भी लोगों ने विजिलेंस टीम को घेर लिया था और टीम के साथ दुर्व्यवहारकिया था जिसका मुकदमा फरीदपुर थाने में दर्ज कराया गया था।
विद्युत विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए सभी 21 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत अधिनियम की धारा के तहत विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी फरीदपुर उमेश कुमार, उपखंड अधिकारी अमित सक्सेना नकटिया, उपखंड अधिकारी अक्षय यादव उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र यादव जेई राम सिंह यादव सहित फरीदपुर का विद्युत स्टाफ मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।