UP News: अंसल समूह की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी, ED ने चिन्हित की आधा दर्जन से अधिक प्रॉपर्टीज
ईडी निवेशकों की रकम हड़पने के मामले में अंसल समूह की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक संपत्तियों को चिन्हित किया गया है जिनके वर्तमान बाजार मूल्य का आंकलन भी कराया जा रहा है। ईडी ने अंसल समूह के संचालक प्रणव अंसल व उनकी पत्नी को नोटिस देकर इस सप्ताह पूछताछ के लिए तलब किया है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) निवेशकों की रकम हड़पने के मामले में अंसल समूह की संपत्तियां जब्त करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि आधा दर्जन से अधिक संपत्तियों को चिन्हित किया गया है, जिनके वर्तमान बाजार मूल्य का आंकलन भी कराया जा रहा है। ईडी ने अंसल समूह के संचालक प्रणव अंसल व उनकी पत्नी को नोटिस देकर इस सप्ताह पूछताछ के लिए तलब किया है। अंसल समूह के कुछ पूर्व निदेशकों को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी की गई है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि अंसल समूह के संचालकों ने निवेशकों से ठगी गई रकम से लखनऊ, नोएडा, आगरा के अलावा दिल्ली, लुधियाना व मोहाली (पंजाब), गुरुग्राम के अलावा अजमेर, जोधपुर व जयपुर (राजस्थान) में संपत्तियां खरीदी हैं। इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए ईडी ने अपनी प्रक्रिया तेज की है।
ईडी ने अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एपीआइएल) के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली व गुरुग्राम स्थित आठ स्थानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान अंसल समूह की 217.80 करोड़ रुपये की 62 संपत्तियां सामने आई थीं। कुछ बेनामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले थे। अंसल समूह ने निवेशकों से ठगी गई रकम को 174 कंपनियों के माध्यम से डायवर्ट किया था। इसके बाद उन कंपनियों के माध्यम से अलग-अलग शहरों में संपत्तियों में बड़ा निवेश किया गया था।
अंसल समूह के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। निवेशकों की 135.51 करोड़ रुपये से अधिक रकम हड़पे जाने के तथ्य सामने आ चुके हैं। ईडी मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर अपनी जांच कर रहा है। आयकर विभाग भी मामले की छानबीन कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।