Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anganwadi News: डीएम रविन्द्र कुमार ने जारी किया आदेश, बरेली में आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक नहीं होगी पढ़ाई

    Updated: Wed, 29 May 2024 10:12 AM (IST)

    Anganwadi News आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक नहीं होगी पढ़ाई। बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। आंगनबाड़ी केंद् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly News: आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जून तक नहीं होगी पढ़ाई

    जागरण संवाददाता, बरेली। Anganwadi News: पारा 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच रहा है। परिषदीय विद्यालयों में पहले से ग्रीष्मावकाश चल रहे हैं। डीएम रविन्द्र कुमार ने गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने केंद्र पर मौजूद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षा विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। जिले में अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित हो रहे हैं, जिनमें आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चे तीन से छह वर्ष आयु वर्ग के हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP News: ट्रेन से कटकर जान देने वाली किशाेरियों की हुई पहचान, मुजफ्फरपुर से मथुरा तक कैसे किया सफर, सवाल ढूंढ रही पुलिस

    गर्मी से बचाव के नहीं है साधन

    आंगनबाड़ी केंद्रों पर भीषण गर्मी से बचाव के लिये कोई साधन उपलब्ध नहीं है। इस वजह से बच्चों के लिए अवकाश कर दिया। इस अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपने केंद्र पर पोषण ट्रैकर एप पर आधार सत्यापन, ड्राई राशन वितरण, वजन और गृह भ्रमण सहित सामुदायिक आधारित गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यों को करती रहेंगीं।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: खेत से खरबूज तोड़ने के शक में मालिक की क्रूरता, मासूम को ईंट से मार डाला, एक घंटे तड़पती रही बच्ची