Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: DIG अजय साहनी ने 267 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, बरेली मंडल के इन जिलों में तैनाती

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:34 AM (IST)

    UP Police Transfer News बरेली मंडल में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 267 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है जिनमें 10 निरीक्षक भी शामिल हैं। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि इस नई तैनाती से पुलिसिंग में सुधार आएगा। बरेली में सबसे अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि गश्त और जांच व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

    Hero Image
    डीआईजी अजय साहनी ने पुलिस विभाग में किया फेरबदल।

    जागरण संवाददाता, बरेली। मंडल में स्थानांतरित होकर आए 10 निरीक्षकों समेत 267 पुलिसकर्मियों को शनिवार को नई तैनाती दी गई। दावा किया गया कि पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी से पुलिसिंग में और सुधार आएगा।

    डीआईजी अजय कुमार साहनी ने शनिवार को 10 निरीक्षक, 72 उपनिरीक्षक और 185 मुख्य आरक्षियों को नई तैनाती दी।

    • छह निरीक्षक, 32 उपनिरीक्षक और 78 मुख्य आरक्षी को बरेली में तैनात किए गए हैं।
    • शाहजहांपुर में एक निरीक्षक, 25 उपनिरीक्षक और 54 मुख्य आरक्षियों को भेजा गया है। पीलीभीत में दो निरीक्षक, नौ उपनिरीक्षक और 38 मुख्य आरक्षी तैनात होंगे।
    • बदायूं में सबसे कम पुलिस बल की तैनाती दी गई, यहां एक निरीक्षक, छह उपनिरीक्षक और 15 मुख्य आरक्षी भेजे गए हैं।

    डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि स्थानांतरित होकर आए इंस्पेक्टर, दरोगा और मुख्य आरक्षियों का जिले वार बंटवारा करने से पुलिसिंग में काफी सुधार देखने को मिलेगा। कहा कि संबंधित जिलों में आवश्यकता के अनुसार पदों को भरा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में सबसे अधिक पुलिसकर्मियों के तैनाती से जिले में गश्त, जांच व्यवस्था और आयोजन-प्रयोजन में पुलिस और बेहतर रूप में नजर आएगी। माना जा रहा है कि पर्व के पहले यह स्थानांतरण जिलों की पुलिसिंग व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए किया गया है।