Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये बेटी वाले भी क्या जिगर रखते हैं...', कोर्ट ने सास-ससुर और पत‍ि को शायराना अंदाज में सुनाई फांसी की सजा

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 01:56 PM (IST)

    बरेली में बहन की गला काटकर हत्या करने वाले पति व सास-ससुर को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले से भाई की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि मेरी बहन को आज जाकर न्याय मिला जिस दिन तीनों दोषि‍यों को फांसी के तख्ते पर लटके हुए देखूंगा उस दिन और खुशी होगी। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं।

    Hero Image
    दहेज के हत्‍यारों सास-ससुर और पत‍ि को फांसी की सजा।

    जागरण संवाददाता, बरेली। बहन की गला काटकर हत्या करने वाले पति व सास-ससुर को फांसी की सजा सुनाई गई है। कोर्ट के इस फैसले से भाई की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि मेरी बहन को आज जाकर न्याय मिला, जिस दिन तीनों दोषि‍यों को फांसी के तख्ते पर लटके हुए देखूंगा, उस दिन और खुशी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई ने कहा क‍ि तीनों ने बड़ी बेरहमी से मेरी बहन का गला काट द‍िया था। उस दर्द को जब महसूस करता हूं तो कलेजा फट जाता है। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं।

    भाई ने क‍िया तीनों बहनों का न‍िकाह

    आपको बता दें क‍ि मुसब्बर गांव में ही रहकर पल्लेदारी करते हैं। पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से तीनों बहनों का निकाह कर उन्हें डोली में बैठाने का जिम्मा उन्हीं ने निभाया। छोटी बहन का पति दोषी मकसद अली चारपाई बेचने का काम करता था, जब निकाह हुआ तो जितनी हैसियत थी उससे कहीं ज्यादा दान दहेज दिया।

    बुलेट मांग रहे थे ससुराल वाले

    इसके बाद भी मकसद अली और उसके स्वजन बुलेट की मांग कर रहे थे। मैं उस मांग को पूरा नहीं कर सका तो दोषियों ने मेरी बहन की निर्मम हत्या कर दी। कोर्ट ने जब दोषियों को फांसी की सजा सुनाई तो मुसब्बर ने राहत की सांस ली और न्याय पालिका के प्रति भरोसा जताया।

    दहेज सिर्फ महिला नहीं बल्कि मायके वालों के प्रति भी अपराध

    कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि दहेज की मांग सिर्फ महिला के प्रति अपराध ही नहीं है। बल्कि उस महिला के मायके वालों के प्रति भी अपराध है। कोर्ट ने महिला और उनके माता-पिता की भावनाओं को एक कविता के माध्यम से समझाने का प्रयास किया।

    कोर्ट ने कहा है कि जेब में रखा पेन जब कोई मांग ले तो हम देने में हिचकिचाते हैं, ये बेटी वाले भी क्या जिगर रखते हैं, जो कलेजे का टुकड़ा सौंप देते हैं...।

    कोर्ट की जिम्मेदारी- भावी पीढ़ी को मार्गदर्शन स्थापित करें

    कोर्ट ने कहा है कि न्यायालय की जिम्मेदारी है कि वह भावी पीढ़ी के लिए एक अच्छे मूल्य और मार्गदर्शन स्थापित करें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की बात का जिक्र करते हुए कहा है कि किसी राष्ट्र की प्रगति का सबसे अच्छा मापदंड उस राष्ट्र का महिलाओं के प्रति व्यवहार है। महिलाओं के विरुद्ध अपराध न केवल महिलाओं के आत्मसम्मान और गरिमा को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक विकास की गति को भी बाधित करता है।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में दुष्कर्म, लूट, डकैती और दहेज हत्या के अपराधों में आई कमी, लेकिन इन मामलों में हुई बढ़ाेतरी

    यह भी पढ़ें: UP News: विवाहिता की गला काटकर हत्या में पति, सास-ससुर को फांसी की सजा