Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बरेली में IMC चीफ मौलाना तौकीर रजा खां का विवादित बयान, लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने पर भी एतराज

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 09:05 AM (IST)

    Bareilly News In Hindi Today बरेली में आइएमसी प्रमुख तौकीर का विवादित बयान इससे पहले भी उकसाने वाले बयान दे चुके हैं। दो वर्ष पहले इस्लामिया मैदान में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा था कि नौजवान बेकाबू हुए तो हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा। हम खून का घूंट पी रहे हैं। डरता हूं कहीं गृह युद्ध जैसे हालात न बन जाएं।

    Hero Image
    मुस्लिम युवा हाथ से बाहर हुआ तो गृहयुद्ध होगा; मौलाना तौकीर रजा खां

    जागरण संवाददाता, बरेली। विवादित बयानों से सुर्खियां बटारने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत-काउंसिल (आइएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने शनिवार को उकसाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के बहकावे में आकर विवाद पर आमादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता को बचाए रखने के लिए मुस्लिम शांत हैं मगर, इसे कमजोरी न समझा जाए। हम अपने युवाओं को समझाते हैं। यदि देश का मुस्लिम युवा हाथ से बाहर हुआ तो गृह युद्ध हो जाएगा। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर भी एतराज जताया।

    भारत रत्न पर कही ये बात

    मौलाना ने बयान जारी किया कि देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न उन्हें दिया जाना चाहिए, जिनकी स्वीकार्यता सभी वर्गों में हो। इससे इतर, लालकृष्ण आडवाणी को केवल एक ही वर्ग पसंद करता है। केंद्र को इस पर विचार करना चाहिए कि बंटवारे के दौरान सिंध से आए आडवाणी जी ने हिंदू-मुस्लिमों की एकता के प्रयास किए या उन्हें बांटा...? कहा बहुसंख्यक समाज के कुछ लोग विवाद कर मुस्लिमों पर आरोप लगा देते हैं।

    Read Also: आप भी पनीर खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है; अलीगढ़ में जांच में चौकाने वाला पर्दाफाश, 13 नमूनों में खतरनाक रसायनों की मिलावट