Cm Yogi Adityanath: बरेली को आज मिलेगी बड़ी सौगात, 111 करोड़ रुपये से 1307 मीटर लंबे पुल का शुभारंभ, ये है खासियत
Cm Yogi Adityanath In Bareilly महादेव पुल निर्माण के पूरे होने के दौरान कई जनप्रतिनिधियों में पुल निर्माण का श्रेय लेने में भी होड़ मची रही। बुधवार को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर की नई लाइफलाइन बनने जा रहे महादेव पुल जनता को सौंपेंगे। बरेली कालेज मैदान में उनके रिमाेट दबाते ही पुल से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। ड्रोन कैमरे के जरिए पुल का लाइव प्रसारण मैदान में लगे एलईडी पर भी किया जाएगा। इसको लेकर मंडल प्रशासन के साथ स्मार्ट सिटी व नगर निगम के अफसर देर रात तक तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटे रहे।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए 111 करोड़ रुपये से महादेव पुल (कुतुबखाना) की स्वीकृति दे दी गई। वर्ष 2020 में स्वीकृत पुल का निर्माण एक अक्टूबर 2022 में शुरु हुआ। पुल निर्माण के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने व्यवसाय प्रभावित होने की बात कहते हुए कई माह तक विरोध किया। इस पर कई बार पुल की डिजाइन भी चेंज की गई। अंत में समन्वय बनने के बाद एक अक्टूबर 2022 से निर्माण शुरु होने के बाद 13 मार्च को स्पर्श ले रहा है।
महापाैर ने कहा
महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि यह पुल शहर के विकास को नई ऊंचाई देगा। अब लोग कोतवाली से कोहाड़ापीर महज दो से तीन मिनट में पूरा करेंगे। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स पुल की तैयारियों का जायजा लेती रहीं।
एक नजर में महादेव पुल
- पुल की स्वीकृति : 18 दिसंबर 2020
- पुल की लागत : 105 करोड़ (जीएसटी समेत 111 करोड़)
- लंबाई: 1306.75 मीटर
- पिलर की संख्या : 46
- लेन : दो
- आर-ई वाल की लंबाई : 168 मीटर
- कार्यदायी संस्था का नाम : मंटेना इंफ्रासोल
- चाैराहों व सड़कों की सफाई में जुटी रही टीम, अतिक्रमण दस्ते को महापौर की फटकार
शहर में चला साफ सफाई का अभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले मंगलवार को पूरे शहर की प्रमुख सड़कों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस लाइन से गांधी उद्यान, एयरफोर्स तक अतिक्रमण को भी हटवाने के लिए निगम की टीम दौड़ती रही। इस दौरान आदिनाथ चौक पर अतिक्रमण दस्ता द्वारा महापौर की ओर से मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर लगवाए गए बैनर को हटाने की सूचना पर महापौर नाराज हो गए।
ये भी पढ़ेंः UP News: 850 फीट लंबा, आठ किलो वजनी प्रेम पत्र लिखा, तीन रिकार्ड्स बुक में नाम, अब किया नया काम
अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना को फटकार लगाने के साथ उच्चाधिकारियों से भी आपत्ति जताई। इसके बाद अफसरों के दखल के बाद प्रकरण शांत हुआ। महापौर की अतिक्रमण दस्ते को लगाई फटकार और अफसरों के बीच हुई वार्ता चर्चा की विषय बनी रही। इसके बाद उपसभापति सर्वेश रस्तोगी व अन्य महापौर समर्थक आदिनाथ चौक पर पहुंचे और वहां लग रहे होर्डिंग-बैनर को दुरुस्त कराया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।