Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पक्ष ने फेंकी चप्पल तो दूसरे ने पानी... जुमा की नमाज में मारपीट, चार लाेग घायल; 28 पर केस दर्ज

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 11:13 AM (IST)

    Bareilly News बरेली की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। एक पक्ष ने चप्पल फेंकी तो दूसरे ने पानी फेंक दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस झड़प में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    Bareilly News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, जागरण, बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव की मस्जिद में जुमा की नमाज के दौरान मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। एक ही संप्रदाय के दो गुटों में चप्पल फेंकने की बात पर कहासुनी हुई और देखते ही देखते लाठी-डंडों ये मारपीट होने लगी। इस झगड़े में चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 28 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इनमें दो नामजद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को अंबरपुर गांव की मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्र हुए थे। इसी दौरान आमीन खां गुट और बिलाल खां गुट के लोग भी नमाज पढ़ने पहुंचे। इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने नमाजियों की चप्पलें हटा दीं, जिस पर दूसरे पक्ष ने पानी फेंक दिया।

    मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी झगड़े में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। झगड़ा बढ़ते ही मस्जिद में भगदड़ मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

    फाइल फोटो।

    मारपीट में चार लोग हुए घायल, पुलिस ने आठ किए गिरफ्तार

    पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया और डंडे फट कारकर भीड़ को तितर-बितर किया। इस हिंसक झड़प में गांव के ही रेहान, साबिर खां, इकबाल और आहिल खां घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर कुल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

    ये भी पढ़ेंः सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे, पांच महीने से कर्ण पिशाचनी तंत्र साधाना कर रहे थे साहिल और मुस्कान

    ये भी पढ़ेंः गुरु जी पास नहीं हुई तो मंगेतर शादी तोड़ देगा... यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में परीक्षार्थियों के दिलचस्प संदेश

    नमाज के दौरान एक पक्ष ने फेंकी चप्पल, तो दूसरे ने पानी

    आमीन खां की तहरीर पर अबुतालिब और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जबकि बिलाल खां की शिकायत पर सोहराब खां और 14 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में आमीन खां, कैफ खान, फिरोज खान, फकरुद्दीन, मुजफ्फर खां, शाहिद खां, बिलाल खां और हारुन खां का नाम शामिल है। भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था। सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।