Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: देश में कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था? बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बताया ये फार्मूला

    Bareilly सांसद वरुण गांधी गुरुवार को बरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार नेलोकसभा में बिल पेश किया है। बिल में एक कानून बने और उसे अनिवार्य रूप से लागू कर बड़े अधिकारियों नेताओं पर लागू किया जाए। जिसमें उन्हें निर्देशित किया जाए कि उनके बच्चों कीपढ़ाई सरकारी स्कूलों में और इलाज सरकारी अस्पताल में हो। तब जाकर व्यवस्था सुधरेगी।

    By Dharmendra Kumar Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    देश में कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था? बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बताया ये फार्मूला

    संवाद सहयोगी, बहेड़ी। सरकारी अधिकारियों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ें, उनके स्वजन का इलाज भी सरकारी अस्पतालों में हो तब जाकर देश में व्यवस्थाएं पटरी पर आएंगी। यह बात गुरुवार को बहेडी विधान सभा पहुंचे क्षेत्रीय सांसद वरुण गांधी ने गांवों का दौरा करते समय ग्रामीणों से कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय सांसद वरुण गांधी ने गांव राठ, चराई डाडी, चुरैली, रोहिनिया, घाटगांव, उन्हानी, चौडेरा, गोरीखेड़ा आदि का गांवों में जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनीं।

    नेताओं के बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ें

    सांसद ने कहा कि सरकार ने लोकसभा में बिल पेश किया है। बिल में एक कानून बने और उसे अनिवार्य रूप से लागू कर बड़े अधिकारियों, नेताओं पर लागू किया जाए। जिसमें उन्हें निर्देशित किया जाए कि उनके बच्चों कीपढ़ाई सरकारी स्कूलों में और इलाज सरकारी अस्पताल में हो। सांसद वरुण गांधी ने दावा किया कि इतना करने पर देश की शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था में सुधार होगा।

    बेसहारा पशुओं से किसान परेशान है

    सांसद वरुण गांधी ने कहा कि क्षेत्र में बेसहारा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। मुझे हर गांव में शिकायतें मिल रही हैं। मांग की कि इस समस्या के समाधान के लिए सरकार स्थाई व्यवस्था करें।

    आज करेंगे पीलीभीत का दौरा

    सांसद वरुण गांधी 19 जनवरी को बरखेड़ा ब्लाक में आयोजित करीब एक दर्जन ग्रामों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक के मुताबिक शुक्रवार की सुबह शंकर साल्वेंट पर सांसद वरुण गांधी जनसमस्याएं सुनेंगे। जिसके बाद वह बरखेड़ा ब्लाक के ग्राम भैंसा ग्वालपुर, मुडिया कुंडरी, जगीपुर, कोकिला, मुड़िया हुलास, कबूलपुर, कटकावरा, पुरैना, खिड़किया, कडेला, विचपुरी, ढकिया, डांडिया भगत आदि में जनसंवाद करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, भेजा ऑडियो मैसेज; राम मंदिर से भी जुड़े हैं तार