Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shramjeevi Express में सफर के दौरान बिहार की महिला को आया हार्टअटैक, गंभीर; RPF ने बरेली के मिशन अस्पताल में कराया भर्ती

    Heart Attack In Attack उत्तर रेलवे के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुरादाबाद के कंट्रोल रूम से शुक्रवार देर शाम बरेली जंक्शन को सूचना भेजी गई कि गाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस के बी-4 कोच में एक महिला यात्री की तबीयत खराब है। कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ एसआइ चांदनी व कांस्टेबल जसविंदर ने श्रमजीवी एक्सप्रेस से महिला को उतारा। महिला की हालत गंभीर होने पर...

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 28 Oct 2023 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    Heart Attack In Train: श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर के दौरान बिहार की महिला को आया हार्टअटैक

    जागरण संवाददाता, बरेली। Heart Attack In Train: लखनऊ की ओर जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में बिहार के बक्सर जिले की निवासी एक महिला को हार्टअटैक आ गया। आरपीएफ ने कंट्रोल से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला की जंक्शन पर उतारकर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। वहां महिला यात्री को आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष मुरादाबाद के कंट्रोल रूम से शुक्रवार देर शाम बरेली जंक्शन को सूचना भेजी गई कि गाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस के बी-4 कोच में एक महिला यात्री की तबीयत खराब है। कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ एसआइ चांदनी व कांस्टेबल जसविंदर ने श्रमजीवी एक्सप्रेस से महिला को उतारा। महिला की हालत गंभीर होने पर उनको मिशन अस्पताल में भर्ती किया।

    महिला को आइसीयू में कराया गया भर्ती

    महिला यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए उनको मिशन अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर महिला यात्री ने अपना नाम पूजा पत्नी हरिशंकर ओझा, निवासी पता ग्राम केसठ, थाना नवानगर, बक्सर, बिहार बताया।

    कांस्टेबल को सौंपा महिला यात्री का सामान 

    आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला यात्री के पास एक हैंडबैग था, जिसमें एक टच स्क्रीन मोबाइल, एक स्मार्ट वाच, सुनहरे रंग की पांच अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक जंजीर, एक जोड़ी झुमकी, दो इयर रिंग, दो नोज रिंग, चांदी की तीन पायल, आठ बिछुआ, चार्जर और मेकअप का सामान मिला है। महिला यात्री के पास मिले सामान को कांस्टेबल साधना गौतम को सौंपा गया।

    महिला यात्री के परिवार को सूचना देने साथ ही उनके परिवार वालों को सूचना दी गई। इसके अलावा कांस्टेबल साधना गौतम को अस्पताल में देखरेख के लिए लगाया गया।

    यह भी पढ़ें - रेलकर्मियों का पेंशन अंशदान बदलने का मामला, यांत्रिक कारखाना के कार्मिक अधिकारी पर गिरी गाज, नप सकते हैं कई लोग

    यह भी पढ़ें - Railway News: घोटालेबाजों ने विजिलेंस कर्मियों का भी बदल डाला पेंशन अंशदान, इस खेल में दो ID का हुआ है इस्तेमाल