'पाक खिलाड़ियों के भारत आगमन का विरोध सड़क पर उतरकर करेंगे' बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का एलान
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आगमन का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं उनका सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा। मौलाना ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति देना शर्मनाक है क्योंकि उन्होंने भारत में आतंकी हमले कराए हैं और प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहे हैं।

जागरण संवाददाता, बरेली। देश में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत आगमन का बरेलवी मौलाना ने विरोध जताया। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने स्पष्ट कहा कि भारत के विरुद्ध जहर उगलने वाले पाक खिलाड़ियों का सड़क पर विरोध करेंगे। पाकिस्तानियों ने देश में आंतकी हमले कराए और हमारे प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द भी कहे। अब इनका आना स्वीकार नहीं है।
मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान में खेल के आयोजन होने जा रहे हैं। देश के खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति दी है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति देना शर्मनाक है। इसका समर्थन कोई भी भारतीय नहीं करेगा, क्योंकि ये वही पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे।
पहलगाम में आतंकी घटना को दिया अंजाम
बरेलवी मौलाना ने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये वही पाकिस्तानी लोग हैं, जिन्होंने पहलगाम में आतंकवादी घटना अंजाम दी और बेकसूर लोगों की जान ली। इनके कदम भारत की सरजमीं पर पड़ने नहीं देंगे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खुलकर विरोध करेंगे। अन्य समुदायों के लाेगों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि अपने फैसले पर विचार करके वापस लें।
मुख्यमंत्री की मंशा सही, इस तरह के शब्दों का प्रयोग गलत
बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए मुहर्रम के जुलूस को लेकर जो गाइडलाइन शासन ने जारी करके ताजियों की ऊंचाई कम करने के निर्देश दिए। जौनपुर में ताजिया अधिक ऊंचा होने की वजह से उसका ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई। अगर ताजियों की ऊंचाई शासन के निर्देश के अनुसार कम होती तो हादसा नहीं होता।
सीएम को 'लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे' इस तरह की भाषा शाेभा नहीं देती
बरेलवी मौलाना ने कहा, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में ताजिया हादसे के बाद उपद्रव करने पर दिए गए बयान 'लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे' पर मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी के मुखिया हैं और उनको इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है। मुख्यमंत्री मंशा सभी को सुरक्षित रखने की है, लेकिन इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।