Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Closed: यूपी के इस जिले में 3 दिन बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, डीएम ने किया छुट्टी का एलान

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:27 PM (IST)

    School Closed अमरोहा में कांवड़ यात्रा के कारण डीएम निधि गुप्ता वत्स ने स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी घोषित की है। जिले की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनेंगी जिसके लिए सुरक्षित स्थानों का चयन किया जा रहा है। पंचायत भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना के तहत विकास के लिए पांच गुना धनराशि देगी।

    Hero Image
    School Holdiday: तीन दिन बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। School Closed: सावन माह की कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।

    डीएम ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 19, 21 व 22 जुलाई को विशेष अवकाश रहेगा। इसके अलावा माध्यमिक विद्यालयों व तकनीकि संस्थानों में 19 व 21 जुलाई का विशेष अवकाश रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी

    डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बननी है, उसके लिए ऐसे स्थान का चयन किया जाए जो बच्चों के लिए सुरक्षित हो। उन्होंने लाइब्रेरी के लिए किताबों के क्रय करने को छह सदस्यों की कमेटी गठित की और जल्द से जल्द लाइब्रेरी को स्थापित करने को कहा।

    Read Also: Kanwar Yatra 2025: बदायूं में कांवड़ियों की भारी भीड़, रूट डायवर्जन लागू; अलर्ट जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई

    कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि जहां लाइब्रेरी बननी है, उन पंचायत भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक जगह सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाया जाए। इस कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए।

    डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए धनराशि मिली

    डीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए चार-चार लाख रुपये की धनराशि शासन से प्राप्त हुई है। यह धनराशि किताबों, फर्नीचर, डिजिटल कंटेंट आदि कार्यों पर खर्च की जानी है।

    डीएम ने कही ये बात

    इसके बाद डीएम ने कहा कि पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना के तहत 1500 से कम आबादी वाली पंचायतों में होने वाली आय को देखते हुए सरकार पांच गुना धनराशि उसके विकास को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने प्रधानों का आह्वान किया कि वह पंचायतों में विभिन्न स्रोतों से आय एकत्रित करते हुए ओएसआर अर्जित करें। जिसके बाद पांच गुणा धनराशि प्राप्त होगी और बेहतर विकास हो सकेगा।

    हर विधानसभा में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जाएगा। प्रधान से बातचीत कर सचिव ऐसे स्थान का चयन करें जहां आमजन को अधिक से अधिक लाभ हो। इस दौरान सीडीओ एके मिश्र, पीडी डीआरडीए अम्बरीश कुमार, डीपीआरओ पारूल सिसौदिया के अलावा सभी बीडीओ, एडीओ व पंचायत सचिव मौजूद रहे।