Kanwar Yatra 2025: बदायूं में कांवड़ियों की भारी भीड़, रूट डायवर्जन लागू; अलर्ट जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाई
Kanwar Yatra 2025 बदायूं में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। बरेली रोड से कछला घाट तक कांवड़ियों की चहल-पहल है। कांवड़िये गंगा जल भरकर बम बम भोले का जयघोष कर रहे हैं। प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दुकानदारों में भी उत्साह है।

जागरण संवाददाता, बदायूं। सावन का दूसरा सोमवार दो दिन बाद है। कांवड़ियों के आने और जाने का सिलसिला समय को देखते हुए बढ़ने लगा है। शुक्रवार को बरेली रोड से लेकर शहर तक और शहर से लेकर लालपुल, उझानी रोड तक और उझानी रोड से कछला घाट तक कांवड़ियों को बड़ी संख्या में जाते हुए देखा गया। कछला घाट पर भी कांवड़ियों की अच्छी खासी संख्या थी।
कांवड़ियां दोपहर में कछला घाट पहुंच गए थे। वहां विश्राम करने के बाद शाम को स्नान करने के बाद कांवड़ियों ने कांवड़ में जल लिया और अपने अपने गंतव्य के लिए बम बम भोले और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए निकल पड़े।
शुक्रवार सुबह ही जल लेने के लिए पहुंचने लगे थे कांवड़िये, शाम को निकले
दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए बुधवार और गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को सुबह के समय कांवड़ियों के कछला पहुंचने की रफ्तार धीमी थी। लेकिन दोपहर के बाद कांवड़ियों के दल पहुंचने लगे। शुक्रवार की शाम को कछला गंगा घाट से लेकर कछला चौराहा तक कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान दुकानदारों भी अपनी अपनी दुकानों को सजाते हुए नजर आए। इस बार कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए खुशखबरी! पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा के लिए आवेदन करें किसान, देखें कैसे मिलेगा लाभ
कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
शुक्रवार की शाम को बरेली और पटना देवकली मंदिर जल चढ़ाने वाले कांवड़ियों की टीम पहुंचे। शनिवार को बरेली के श्रद्धालु हजारों की संख्या में पहुंच सकते हैं। कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। डीएम एसएसपी खुद गंगा घाट पहुंचे और वहां का जायजा भी लिया था। इधर शुक्रवार रात आठ बजे के बाद से रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।