बरेली STF और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 तोतों की तस्करी में रामपुर के दो आरोपित गिरफ्तार
बरेली में एसटीएफ और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 300 तोतों की तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस मामले में रामपुर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
-1764250008055.webp)
पुलिस की गिरफ्त में तस्करी के आरोपित
जागरण संवाददाता, बरेली। वन विभाग की टीम के साथ स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार रात घेराबंदी कर अंतरराज्यीय वन्य जीव तस्कर गिरोह के सदस्य रामपुर के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चार पिंजरों में 300 तोते बरामद हुए। पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया। माना जा रहा है कि आसपास के जिलों में भी इनका नेटवर्क फैला है। विभाग इसकी जांच कराकर रैकेट का राजफाश करेगा।
बुधवार रात वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि वन्य जीव तस्करों का गिरोह शहर में है। स्पेशल टास्क फोर्स ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ घेराबंदी शुरू कर दी। सूचना मिली थी कि विभिन्न जनपदों से पकड़कर अलग-अलग जगह रखे गए तोतों को दिल्ली ले जाने की फिराक में हैं।
डीएफओ दीक्षा भंडारी ने विनायक अस्पताल, कुतुबखाना, सीबीगंज में तीन टीमें लगाकर तस्करों की तलाश शुरू करा दी। इस्लामिया मार्केट के पास तस्करों की गाड़ी दिखने पर एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पीछे टीम की गाड़ी होने का आभास होते ही तस्करों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी।
वह सीबीगंज की तरफ भागने लगे, उधर से सीबीगंज की टीम ने घेर लिया। किला पुल पर उन्हें पकड़ लिया गया। गाड़ी में चार बड़े पिंजरों में 300 तोते, एक हुंडई औरा कार, दो मोबाइल, 830 रुपये नकदी बरामद हुए। पकड़े गए तस्करों के नाम अर्सलान खान पुत्र शाकिर निवासी बरेली गेट रामपुर नूरानी रामपुर और शाकिब पुत्र शानू निवासी बिलासपुर गेट रामपुर, पांच कवर थाना रामपुर के रहने वाले हैं।
मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह, डीएफओ दीक्षा भंडारी ने भी उनसे पूछताछ की। तस्करों ने बताया कि वह जगह-जगह से तोते पकड़ कर शहर में अलग-अलग जगह पर रख देते हैं। इसके बाद पिंजरे में उन्हें दिल्ली ले जाकर बेचते हैं। दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
तस्करी के रैकेट का राजफाश करने के लिए विभागीय जांच कराई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसटीएफ के निरीक्षक प्रमाद कुमार वर्मा, वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी, हरेंद्र गंगवार, रमाकांत सक्सेना, ओमवीर सिंह, चिंतामणि शर्मा, शुभम सिंह, शिवम जौहरी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
वन्य जीवों की तस्करी की भनक लगते ही रात में ही तीन टीमें लगाकर छानबीन शुरू करा दी थी। रात करीब 12 बजे किला पुल से चार पिंजरों में रखे 300 तोतों के साथ रामपुर के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। रैकेट में शामिल अन्य तस्करों पर कार्रवाई के लिए विभागीय जांच कराई जा रही है।
- दीक्षा भंडारी, डीएफओ
यह भी पढ़ें- तीन सिपाही तत्काल प्रभाव से निलंबित, विभागीय जांच शुरू; SSP अनुराग आर्य की कार्रवाई से मची बरेली पुलिस में खलबली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।